वेंकटनगर में तीन दिनों से घूम रहाजंगली भालू,नागरिकों में दहशत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

वनविभाग कर रहा निगरानी
अनूपपुर। जिले के छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा में बसे बेंकटनगर क्षेत्र में बिगत तीन दिनों से एक भालू देर रात होने पर निरंतर विचरण करने की सूचना ग्रामीणों द्वारा दी जा रही हैं यह भालू छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा में दिन में रहते हुए देर रात होने पर मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत वेंकटनगर के आसपास आ कर विचरण कर रहा है भालू के विचरण की सूचना पर वनविभाग आम नागरिकों को सतर्कता बरतने की समझाइए दी है।
इस संबंध में बताया गया कि विगत तीन दिनों से एक भालू वेंकटनगर गांव के आसपास छत्तीसगढ़ राज्य के खैरछिटी इलाके के जंगल से रात होते ही पड़ोस के मध्यप्रदेश की सीमा के अनूपपुर जिले के अंतिम छोर में बसे वेंकटनगर गांव के आसपास आकर विचरण कर रहा है जो विगत वेंकटनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में विचरण करते रेल्वे कर्मचारी एवं नागरिकों ने देखा जिसका वीडियो भी वायरल किया है भालू पड़ोस के बोरातालाब के पास तथा पुलिस सहायता केंद्र के पीछे से विचरण करते हुए देखा गया है भालू के विचरण की जानकारी देते हुए वेंकटनगर निवासी आशीष तिवारी ने वनविभाग को सूचना दी जिस पर वनविभाग के कर्मचारी भालू के विचरण पर नजर बनाए रखते हुए नागरिकों को सतर्कता बरतने तथा किसी भी तरह की सूचना प्राप्त होने पर वनविभाग को सूचित करने की समझाईस दी है।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u