श्रीराम कथा कलश शोभा यात्रा में उमड़ा जन सैलाब
श्री प्रेमभूषण जी महाराज की रामकथा से पहले राममय हुआ अनूपपुर
अनूपपुर / 19 _ 27 नवम्बर तक जिला मुख्यालय अनूपपुर में श्रीराम कथा आयोजन समिति के सौजन्य से शुरु होने वाले परमपूज्य श्री प्रेमभूषण जी महाराज की राम कथा से 24 घंटे पहले अनूपपुर भगवान श्रीराम की भक्ति में लीन हो गया है। 18 नवम्बर , सोमवार को नगर के पूर्वी छोर पर तिपान नदी के तट पर स्थित शिव – मारुति मन्दिर से नगर के पश्चिम छोर पर स्थित चंदास नदी के तट पर कार्यक्रम स्थल तक विशाल कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा में उमड़ा अथाह जन सैलाब राममय हो गया है।
*तिपान तट पर हुई पूजा –*
कलश यात्रा से पूर्व आयोजन समिति और नगर के गणमान्य लोगों की यजमानी में पुरोहितों और आचार्य मंडल ने पूर्ण विधि विधान से देवी – देवताओं की पूजा करवा कर मंगल कलशों में तिपान के पावन अभिमंत्रित जल से भर कर कन्याओं को दिया। कलश पूजन उपरांत कलश यात्रा का शुभारंभ तिपान नदी के तट से प्रारंभ हुआ।
*कलश यात्रा में उमड़ा जन सैलाब –*
जिले में प्रेमभूषण जी की राम कथा के आयोजन की तैयारियां विगत 6 माह से चल रही है। परमपूज्य जी को सुनने , उनके दर्शन के सौभाग्य का अवसर सामने देख लोगों ने स्वयमेव अपनी सहभागिता सुनिश्चित की । कलश यात्रा में ऐतिहासिक रुप से हजारों लोग शामिल हुए । अनूपपुर नगर, चचाई,जैतहरी, कोतमा, बिजुरी, राजेन्द्रग्राम, अमरकंटक के साथ आस पास के समीपी गाँवों से हजारों की संख्या में मातृ शक्तियाँ कलश पर माथे पर रखने के लिये शामिल हुईं। इसी प्रकार से बाल, युवा, वृद्ध सभी वर्ग के लोगों ने कलश यात्रा में शामिल होकर आयोकन की गरिमा को स्थापित किया।
दोपहर लगभग 1 बजे से शुरु हुई शोभा यात्रा 4 किमी की दूरी लगभग 4 घंटे में पूरा कर सकी। भक्ति भाव से डूबे श्रद्धालु गण पूरे मार्ग में भगवान श्री राम के जयकारे लगाते रहे। भजन कीर्तन करते, हर्षोल्लास से नाचते – झूमते लोग राममय और भक्तिभाव में लीन थे। तिपान मन्दिर समूह से शुरु हुई कलश यात्रा जिला सत्र न्यायालय, एसडीएम न्यायालय, इंदिरा चौक, शंकर मन्दिर चौक, अमरकंटक चौक होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची।
*जगह – जगह हुआ भावभीना स्वागत –*
कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत् मार्ग में जगह – जगह पर किया गया।सर पर मंगल कलश लिये लोग, फूलों की वर्षा करते लोग, जल – स्वल्पाहार के लिये आग्रह करते लोगों ने कई जगह स्टाल लगा रखे थे।
*झांकियों ने मोहा मन –*
कलश शोभा यात्रा में भगवान श्री राम दरबार, श्री राधाकृष्ण की आकर्षक झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। श्री हनुमान जी की पर्वताकार स्वरुप लिये भव्य – दिव्य पात्रों ने लोगों को श्रद्धावनत कर दिया। लोक कलाकारों की मंडली भी लोक लुभावन थी। जिसके साथ लोग थिरकते दिखे।
*मंगलवार से शुरु होगी श्री राम कथा-*
मां नर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक नर्मदांचल क्षेत्र जिला मुख्यालय अनूपपुर में आचार्य श्री प्रेमभूषण जी महाराज जी के मुखारविंद से श्री राम कथा की अमृत वर्षा आज मंगलवार से शुरु होगी।
उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय स्थित अमरकंटक रोड चंदास नदी के पास नौ दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन श्री राम सेवा समिति अनूपपुर द्वारा किया जा रहा है। जिसकी शुरूआत आज 18 नवंबर को भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। सुबह 11 बजे जैतहरी रोड शिव मंदिर तिपान नदी तुलसी कॉलेज के पास एकत्र होकर कलश यात्रा प्रारम्भ करते हुए चन्दास नदी के तट पर आयोजन स्थल पर पूर्ण हुई। कलश यात्रा मे पुरुष पीले कुर्ते , पैजामा व नारी शक्तियां पीले शुभ्र वस्त्र में थीं। 19 से 27 नवंबर को दोपहर 3 से 6 बजे तक प्रेम भूषण दास जी महाराज के मुखारबिन्द से रामकथा का रसपान जिलेवासियों को प्राप्त हिगा । जिसमे 19 नवंबर को श्रीराम कथा महिमा, 20 को शिव पार्वती विवाह महोत्सव, 21 को भगवान के अवतार के कारण, प्रकाट्य महोत्सव, 22 को बाल लीला एवं अहिल्या उद्धार, 23 को धनुष भंग एवं श्री सीताराम विवाह महोत्सव, 24 को वन प्रदेश की मंगल यात्रा, केवट प्रेम, 25 को भगवान के 14 निवास स्थान भारती जी का प्रेम, 26 को शबरी प्रेम, नवधा भक्ति एवं हनुमान जी से मिलन तथा 27 नवंबर को सुंदरकांड एवं श्रीराम राज्याभिषेक का आयोजन होगा।
नगर में मंगलवार से आयोजित श्री राम कथा की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है आज 18 नवंबर को लगभग 10000 की संख्या में क्षेत्र भर के लोगों द्वारा कलश यात्रा निकालकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
*जिलेवासियो में दिख रहा व्यापक उत्साह*
अनूपपुर नगर के सैकड़ो लोग श्रीराम सेवा समिति का गठन कर श्री राम कथा की तैयारी में विगत कई माह से लगे हुए थे वह संकल्प लगभग पूरा होने जा रहा है राम कथा की तैयारी पूरी हो चुकी है नगर ही नहीं पूरे अनूपपुर जिले के लोगों में व्यापक उत्साह देखा जा रहा है।