भ्रमण करते 142 दिन बाद अमरकंटक पहुंच मां नर्मदा का किया दर्शन ।
अमरकंटक / श्रवण उपाध्याय। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में उत्तर बंगाल के ग्राम जयगांव जिला अलीपुरद्वार (पश्चिम बंगाल) के निवासी ऋषिराज सनातन उम्र 22 वर्ष 142 दिवस पूर्व अपने गांव से सम्पूर्ण भारत भ्रमण पर निकले जो देश के तीर्थ स्थलों का दर्शन और संदेश – प्राकृतिक पर्यावरण संरक्षण , नीम , पीपल बरगद जैसे व्रक्षो का रोपण करते हुए भारतीय सभ्यता और संस्कृति का प्रचार प्रसार करते हुए नशा मुक्ति जैसे संदेश देते हुए आगे बढ़ते जाना है ।
दिनांक 29 जून 2024 को अपने गांव से सायकिल से सम्पूर्ण भारत तीर्थ स्थल भ्रमण पर ऋषिराज सनातन निकले है । इनका कहना है की भ्रमण करते हुए अमरकंटक पहुंचे । यहां हमने 142 दिन बाद शनिवार शाम पहुंचे है । एक दिवस रुकने के बाद सोमवार को सायकिल से भ्रमण करते हुए हम बागेश्वर धाम जायेंगे , जन्हा पर धीरेंद्र शास्त्री जी के 9 दिवसीय पदयात्रा में शामिल होंगे लेकिन हम सायकिल के साथ ही चलेंगे । उसके बाद पुनः अमरकंटक वापस आने के बाद मां नर्मदा जी की 45 दिवस परिक्रमा पर जायेंगे । परिक्रमा पूर्ण होने के बाद आगे प्रयागराज में 45 दिवस कुंभ मेला में रहेंगे । उसके बाद छत्तीसगढ़ होते हुए आंध्र प्रदेश की यात्रा पर निकल जायेंगे । सम्पूर्ण भारत तीर्थ स्थल भ्रमण का एक उद्देश और संदेश लेकर सायकिल से निकले है ।