जिला स्तरीय युवा उत्सव का भव्य शुभारंभ : प्रतिभागियों ने अपने प्रदर्शन से किया कार्यक्रम को यादगार”
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में आयोजित जिला स्तरीय त्रिदिवसीय युवा उत्सव के प्रथम दिवस पर दिनांक 13नवंबर 2024 को भाषण, वादविवाद, और प्रश्न मंच प्रतियोगिताओं का आयोजन सांस्कृतिक समिति एवं प्रो. शाहबाज खान सहायक प्राध्यापक एवं विनोद कुमार कोल सहायक प्राध्यापक एवं ज्ञान प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। इस उत्सव का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक डा. अनिल कुमार सक्सेना के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा को दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्राचार्य डॉ॰ अनिल कुमार सक्सेना के द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि आज का यह युवा उत्सव हमारे जिले के उन प्रतिभावान युवाओं के लिए एक अनमोल अवसर है, जो अपनी क्षमताओं को निखारना और समाज में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। यह मंच न केवल प्रतियोगिता का स्थान है, बल्कि एक ऐसा अवसर है, जहाँ हमारे युवा अपनी रचनात्मकता, ज्ञान, और आत्मविश्वास को प्रदर्शित कर सकते हैं। सांस्कृतिक समिति के संयोजक डॉ॰ आकांक्षा राठौर के द्वारा युवा उत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया गया ,भाषण प्रतियोगिता का मुख्य विषय था
“ घरेलू हिंसा – पर्याप्त कानून होने के बावजूद नियंत्रित न हो पाने के कारण।”, भाषण प्रतियोगिता में शासकीय महाविद्यालय जैतहरी, महाराजा मार्तंड महाविद्यालय कोतमा एवं शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभागिता की गई। वादविवाद प्रतियोगिता का विषय
“ जलवायु परिवर्तन संबंधी खतरों का समाधान शासन द्वारा अथवा सामाजिक जागरुकता से”। प्रतियोगिता के दौरान मीनाक्षी पाण्डेय, नरेन्द्र कुमार पक्ष एवम सांजेल सेन, एवं श्याम सिंह राठौर विपक्ष
द्वारा जोरदार तर्क-वितर्क देखने को मिले।
प्रश्न मंच प्रतियोगिता ने छात्रों की सामान्य ज्ञान और त्वरित सोचने की क्षमता को परखा। विभिन्न चरणों में विज्ञान, साहित्य, इतिहास, राजनीति, और समसामयिक मुद्दों पर प्रश्न पूछे गए। 03 प्रतिभागी टीमों जिसमें शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर,शासकीय महाविद्यालय जैतहरी एवं महाराजा मार्तण्ड महाविद्यालय कोतमा के द्वारा तेजी से उत्तर दिए गए और अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दिया।
महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ॰ जे॰ के॰ संत के द्वारा सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए आगामी दिवसों के कार्यक्रमों के लिए भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं। जिलास्तरीय युवा उत्सव में आए डॉ.अनीता तिवारी एवं राजकुमार सिंह ने प्रभारी दल की भूमिका का निर्वहन किया,डॉ॰ श्वेता श्रीवास्तव एवं डॉ.सत्येन्द्र चौहान के समन्वय से इस आयोजन का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। युवा उत्सव के प्रथम दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में सांस्कृतिक समिति के संयोजक डॉ. आकांक्षा राठौर, सहसंयोजक पूनम धांडे, डॉ तरून्नुम सरवत एवं सांस्कृतिक समिति के समस्त सदस्य, महाविद्यालय के स्टॉफ तथा विद्यार्थियों का सहयोग एवं योगदान रहा I