अनूपपुर: खुलेआम जाम छलका रहे वर्दी धारी, नियमों की उड़ा रहे धज्जियां

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

खुलेआम जाम छलका रहे वर्दी धारी, नियमों की उड़ा रहे धज्जियां
जिम्मेदारों के नाक के नीचे उड़ रही कानून की धज्जियां

कैमरे में कैद हुआ दो पुलिस कर्मियों का कारनामा

वीडियो में नाम का जल्द होगा खुलासा

अनूपपुर। यूं तो पुलिस कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सबसे पहले जिम्मेदार होता है और नागरिकों को सही तरीके से कानून का पालन करने के साथ ही शांति व्यवस्था और अपराधों में लगाम लगाने की जिम्मेदारी होती है। लेकिन इन दिनों अनूपपुर पुलिस के कारनामे अब खुलेआम देखने को मिल रहे हैं आलम यह है कि जिला मुख्यालय के कई ऐसे होटल और दुकान है जहां पर पुलिस स्वयं बैठकर वर्दी पहने खुलेआम जाम छलकते हुए नजर आ रहे हैं। आलम यह है कि जिला मुख्यालय से सटे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे-मोटे दुकान संचालित हैं और उन दुकानों में इन दिनों लगातार अवैध तरीके से शराब की बिक्री की जा रही है। वही शराब बिक्री को कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार संरक्षण भी दिया जा रहा है। कोतवाली पुलिस और चचाई पुलिस के कुछ विशेष वर्दीधारी तो दुकानदारों को अभय दान देकर रखे हैं और उन्हें दुकानों से शराब लेकर खुलेआम जाम छलक रहे हैं।

कोतवाली पुलिस पर उठ रहे सवाल

इन दिनों कोतवाली पुलिस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं आलम यह है कि कोतवाली पुलिस अपने आसपास के क्षेत्र में जाकर अवैध शराब बिक्री को संरक्षण देने के साथ ही वहां पर बैठकर शराब पीते हुए नजर आ रहे हैं। ड्यूटी टाइम पर पुलिस गुमटियों में बैठकर जाम छलकाते हुए नजर आते हैं। पुलिस की इस तरह की हरकतों के कारण अब अवैध शराब का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है यदि पुलिस के संरक्षण में अवैध शराब विक्रेता आ जाता है तो वह सुरक्षित रहता है अन्यथा उसके ऊपर कार्यवाही की जाती है।

जिम्मेदारों ने साध रखी है चुप्पी

जिला मुख्यालय के आसपास जैतहरी मुख्य मार्ग कोतमा मुख्य मार्ग चचाई मुख्य मार्ग समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेआम शराब की बिक्री की जा रही है और वहीं पर बैठकर शराब पिलाने का कार्य भी किया जा रहा है। ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को नहीं है बल्कि कोतवाली पुलिस के कुछ पुलिसकर्मी इन ठिकानों पर अपनी सेटिंग जमाये हुए हैं वहीं कुछ तो ऐसे हैं कि कमीशन लेने के साथ ही वहीं पर बैठकर शराब भी पीते नजर आ रहे हैं। ऐसे में इस तरह की गतिविधि पर कोतवाली पुलिस पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर जिम्मेदार इस तरह की गतिविधि पर चुप्पी क्यों साध रखे हैं।

वर्दी पर दाग लगा रहे पुलिस कर्मी

पुलिस कानून और शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए होता है लेकिन अगर पुलिस ही कानून की धज्जियां उड़ाने लग जाये तो फिर कानून व्यवस्था कैसे चलेगी। जिले में आलम यह है कि चचाई पुलिस और कोतवाली पुलिस वर्दी पहने हुए खुलेआम जाम छलकाते हुए नजर आते हैं। चचाई थाने और कोतवाली अनुपपुर में पदस्थ पुलिसकर्मी खुलेआम शराब पी रहे हैं और वर्दी पर दाग लगा रहे हैं।

जवाब देने से बचते फिर रहे जिम्मेदार

जब इस मुद्दे को लेकर चचाई पुलिस और कोतवाली प्रभारी से बात करने का प्रयास किया गया तो वह फोन उठाना ही उचित नहीं समझे। ऐसे में यह साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं थाना प्रभारी और कोतवाली प्रभारी को इस बात की पूरी जानकारी है लेकिन वह इस मुद्दे पर जवाब देने से बचते फिर रहे हैं और जिला मुख्यालय में लगातार अवैध अहाते संचालित हो रहे हैं।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u