बाल दिवस पर हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग, मनमोहन पोशाक में नजर आए बच्चे
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता।शिवपुरी के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आइटीबीपी केंद्र पर बाल दिवस हर उल्लास के साथ मनाया गया इस दौरान बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया। विद्यालय में बाल दिवस की शुरुआत प्रार्थना सभा में पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की फोटो में प्राचार्य , प्रधानाध्यापक एवं अन्य अध्यापकों द्वारा माल्यार्पण करके करी गई। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को बालदिवस के शुभ अवसर पर ढेर सारी शुभकामनाएं दी और हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। छात्र-छात्राओं द्वारा बालदिवस का पर्व हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
बुधवार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आइ.टी.बी.पी शिवपुरी में छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साहपूर्ण बालदिवस मनाया गया। कक्षा एक से पांचवी तक के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों के अनुसार फैंसी ड्रेस में बढ़ चढकर भाग लिया । सभी रंग बिरंगी एवं मनमोहक पोशाकों में आकर्षक ढंग से तैयार हुए थे। बच्चों ने अपने बने हुए किरदारों को बखूबी निभाया और सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को स्थान प्राप्त हुए। इसके साथ ही कक्षा तीसरी अ एवं तीसरी ब में खेल भी आयोजित किए गए ।जिसमें हमारी प्राचार्य ,प्रधानाध्यापक एवं अन्य प्राथमिक अध्यापकों ने बढ चढ़कर भाग लिया। साथ ही सभी कक्षाओं में सामुदायिक दोपहर का भोजन आयोजन किया गया।जिसमें विद्यार्थियों ने सभी तरह के व्यंजनों का प्रदर्शन कर जम कर आनंद लिया। जगदीश मीना, प्रधानाध्यापक ने सभी विद्यार्थियों को बालदिवस की शुभकामनाएं दी।