दो जिस्म एक जान
4 पैर, 2 सिर और एक पेट, आपस में जुड़ा है शरीर
अनूपपुर। अनूपपुर जिले के कोतमा के रहने वाले रवि जोगी की पत्नी वर्षा को प्रसव पीड़ा होने पर शासकीय बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज शहडोल में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार शाम उन्होंने एक अनोखे जुड़वां बच्चे को जन्म दिया, बच्चे का जन्म होते ही नर्सों और चिकित्सकों के बीच यह मामला चर्चा का विषय बन गया, पैदा हुए जुड़वा बच्चे पेट में आपस में जुड़े हुए हैं, इनके चार पैर, चार हाथ, दो सिर सभी अंग हैं, जबकी पेट से आपस में जुड़े हुए हैं। शिशु रोग विशेषज्ञ डा. निशांत प्रभाकर ने बताया कि बच्चों के जन्म लेने के उपरांत से ही उन्हें गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती किया गया है, जहां उन्हें उपचार दिया जा रहा है।
दो अलग अलग सर 4 हाथ 4 पैर वाले जन्मे अद्भुद बच्चे को देखकर हर कोई हैरान है। इस दुर्लभ जन्म में बच्चे के शरीर में चार पैर, दो सिर, और एक पेट है। यह एक दुर्लभ चिकित्सा स्थिति है, जिसे कंजॉइन्ड ट्विन्स के नाम से जाना जाता है। ऐसे मामलों में, भ्रूण का पूर्ण विभाजन नहीं हो पाता है, जिससे जुड़वा बच्चे शरीर के कुछ हिस्सों को साझा करते हैं।
बिरसा मुंडा मेडिकल कालेज में अद्भुत बच्चे का जन्म हुआ है। बच्चों के दो सिर, चार हाथ तथा चार पैर हैं। यह कहे की दो बच्चा आपस में पेट से जुड़ा हुए है। इस बच्चे के जन्म लेने के बाद परिजन घबरा गए, डॉक्टरों की टीम ऐसे बच्चे के जन्म लेने से हैरान है। हालांकि डॉक्टर का कहना है कि ये बच्चे जुड़वां हैं और उनके शरीर किसी विकृति के कारण आपस में जुड़ गए हैं। यह एक दुर्लभ चिकित्सा स्थिति है, जिसे कंजॉइन्ड ट्विन्स के नाम से जाना जाता है। ऐसे मामलों में, भ्रूण का पूर्ण विभाजन नहीं हो पाता है, जिससे जुड़वा बच्चे शरीर के कुछ हिस्सों को साझा करते हैं।
ट्रक से टकराये बाइक सवार 3 की मौत
Raajdhani News
अनुपपुर चचाई मार्ग में हुआ भीषण सड़क हादसा तीन की मौत
raajdhaninews1
ट्रक से टकराये बाइक सवार 3 की मौत
Raajdhani News
अनुपपुर चचाई मार्ग में हुआ भीषण सड़क हादसा तीन की मौत
raajdhaninews1
महिला सैनिक एवं महिला सिपाही ने 7 महिला चोरों को पकड़ा
Raajdhani News
प्रेमभूषण महाराज के मुख से हुआ रामकथा का वाचन
Raajdhani News
अनूपपुर में 9 दिवसीय रामकथा का आयोजन
Raajdhani News