धनतेरस पर्व को लेकर नगर के चप्पे चप्पे पर पुलिस रही तैनात, बाजारों में दिखी भीड़

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शहडोल। अखिलेश मिश्रा। धनतेरस का पर्व शहडोल नगर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है,बाजारों में काफी चहल पहल देखने को मिल रही है, लोग उत्साह के साथ धनतेरस का पर्व मनाने नगर पर घूम रहे हैं,वहीं दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देश पर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एवं सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जगह-जगह सुरक्षा को लेकर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है, वहीं दूसरी ओर यातायात विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए जगह-जगह पुलिस कर्मचारी तैनात हैं।

शुभ मुहूर्त में लोग कर रहे खरीदी

धनतेरस पर्व को लेकर बाजारों में एवं व्यापारियों के बीच यह बात चर्चा का विषय बना हुआ है कि शुभ मुहूर्त का इंतजार ग्राहक कर रहे हैं,और शुभ मुहूर्त आने पर खरीदी करेंगे।

नगर में दिखी चहल-पहल

कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के गांधी चौक,बुढार चौक,सब्जी मंडी,रेलवे स्टेशन मार्ग सहित बस स्टैंड मार्ग एवं बुढार रोड पर अच्छी खासी चहल-पहल धनतेरस पर्व को लेकर देखने को मिली है।