आईटीबीपी डीआईजी ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की
–
-कार्यक्रम का शुभारम्भ सुसज्जित परेड के साथ हुआ
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी में स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल आईटीबीपी दूरसंचार वाहिनी और संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ने अपना 63 वॉ स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। स्थापना दिवस के कार्यक्रम में सर्वप्रथम आईटीबीपी दूरसंचार वाहिनी के उप-महानिरीक्षक महेश कलावत ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इसके उपरान्त कार्यक्रम का शुभारम्भ सुसज्जित परेड के साथ हुआ। जिसकी कमान सहायक सेनानी दिलीप सिंह द्वारा संभाली हुई थी। परेड की सलामी के उपरान्त डीआईजी महेश कलावत ने बल के समस्त पदाधिकारियों और उनके परिवारजनों को 63वें स्थापना दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दीं। स्थापना दिवस कार्यक्रम में आईटीबीपी दूरसंचार वाहिनी और संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारी व जवानों के साथ-साथ बल के भूतपूर्व पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईटीबीपी डीआईजी महेश कलावत ने आईटीबीपी के अभी तक के साहसिक कार्यों पर प्रकाश डाला।