*माई की बगिया में लगातार शिकायतों के बाद भी तीन वर्षों से गणेश पाठक पदस्थ*
अनूपपुर। मा नर्मदा जी के उद्गम स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक मा नर्मदा जी के भक्तों के लिए आस्था का केन्द्र है हर वर्ष लाखों की संख्या में मां नर्मदा जी की परिक्रमा करने वाले परिक्रमा वासीयों का आगमन होता है अमरकंटक के माई की बगिया पर परिक्रमा वासीयो द्वारा तट परिवर्तन किया जाता है लेकिन माई की बगिया में पदस्थ कर्मचारी गणेश पाठक द्वारा तट परिवर्तन के नाम पर परिक्रमा वासीयो को लूटने का काम किया जाता है लगातार तीन वर्षों से इनकी शिकायत कि जा रही है आज दिनांक तक अपने परिवार के सभी सदस्यों को माई की बगीया में बिना किसी को जानकरी दिये हुऐ कार्यरत हैं इनके द्वारा माई की बगीया में लगे हुए सीसी टीवी कैमरे को भी नुकसान पहुंचाया गया है जिसके कारण माई की बगिया के कैमरे मात्र खिलौना बन कर रह गये माई की बगीया में लगे नलो में पानी की कोई व्यवस्था नहीं ऐसे कर्मचारियों को माई की बगीया से हटा कर माई की बगीया को लुटने से बचाएं गणेश पाठक का कार्यकाल हमेशा विवादित रहा यह अपने काले कारनामे की वजह से लाईन अटैच भी हो चुके हैं।