उमरिया -घुलघुली। देवलाल सिंह। उमरिया जिले अंतर्गत मानपुर क्षेत्र में जंगली हाथियों के झुंड के द्वारा लगातार किसानों की फसल को बर्बाद किया जा रहा है छेत्र में हाथियों का दल लगातार फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है बता दे कि बीती रात ग्राम उर्दाना निवासी बाबूलाल यादव,रामानंद उपाध्याय एवं बबलू यादव के खेत पर जंगली हाथियों ने 20एकड़ पर लगी हुई धान की फसल को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है बता दे की जंगली हाथियों द्वारा रोज पार्क क्षेत्र से सटे गांव पर धान की फसल बर्बाद की जा रही है किसानों ने जंगल विभाग के बड़े अधिकारियों से जंगली हाथियों द्वारा नुकसान की गई धान की फसल का मुआयना कर उचित मुआवजा की मांग जल्द से जल्द की है
वन विभाग को नींद से जागने की है जरूरत नहीं तो होगा उग्र प्रदर्शन
स्थानीय किसानों ने वन विभाग के खिलाफ बेहद नाराजगी व्यक्त की है यदि देखा जाए तो जंगली जानवरों द्वारा खासकर टाइगर के द्वारा क्षेत्र में कई घटनाएं जनहानि की हो चुकी है कई घटनाएं तो टाइगर के गांव के अंदर घुसकर शिकार करने की है और इसी तरह जंगली हाथियों द्वारा आम आदमी किसान की फसल हर वर्ष नुकसान कर दी जाती है और विभाग द्वारा नाम मात्र का मुआवजा हमारे नुकसानी का दिया जाता है किसानों ने वन विभाग से कहा है कि यदि इसी तरह हमारे जान माल और फसल को जंगली जानवरों द्वारा नुकसान किया जाएगा तो इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए हम लोग आगे आ कर वन विभाग के खिलाफ एक बड़ा उग्र प्रदर्शन करेंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी वन विभाग के आला अफसर की होगी।