मां बिरासिनी के धाम से निकला भव्य जवारा कलश
उमरिया ।रामकृपाल विश्वकर्मा। जिला मुख्यालय के बिरसिंहपुर पाली में मां बिरासिनी के धाम से सायं काल मां काली की पूजा अर्चना पष्चात जवारा कलश जुलूस निकला, जो निर्धारित मार्गो से होते हुए स्थानीय सगरा तालाब पहुंचा जहां विधि विधान के साथ 5 हजार से अधिक जवारा कलशो का विसर्जन किया गया । सर्व प्रथम कलेक्टर उमरिया धरणेन्द्र कुमार जैन ने मां काली की पूजा अर्चना की । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, विधायक मानपुर सुश्री मीना सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीएम पाली टी आर नाग, नगर पालिका अध्यक्ष शंकुतला प्रधान, पंडित प्रकाष पालीवाल, मंदिर के पुजारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे । मंदिर प्रांगण में गुदुम तथा लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई जिसकी सराहना उपस्थित जनों द्वारा की गई तत्पष्चात जवारा कलष मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हुआ । मंदिर प्रांगण में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आायेजित किए गए। जिसकी सराहना उपस्थित जनों द्वारा की गई तत्पष्चात जवारा कलष मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हुआ ।
जवारा कलष जुलूस के दौरान मां काली नृत्य करते हुए आगें आगें चल रही थी । हाथों में गर्म खप्पर लेकर पण्डा चल रहे थे। जवारा जुलूस के पीछे नौ देवियों की झांकी चल रही थी, जो लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र रही । इसी तरह मां विरासनी मंदिर की झांकी भी लोगो के आकर्षण का केंद्र रही । विदित हो कि जब यह जवारा कलष सड़को पर पहुंचा तो , मानो ऐसा लगा सड़क पर हरी चादर बिछ गई हो गई। इस भव्य जवारा कलष जुलूस को देखने जिले सहित बाहर के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे हुए थे । इसके साथ ही उमरिया जिले सहित आस पास के जिलो से भी श्रध्दालु गण माता के दर्षन करने पहुंचते है। इस दौरान पुलिस बल भी तैनात रहा । पुलिस कर्मियों की चप्पे चप्पे पर नजर रही ।