पंडालों में रोजाना हो रहा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित ।
अमरकंटक / श्रवण उपाध्याय। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली/ पवित्र नगरी अमरकंटक में नवरात्रि के प्रथम दिवस से ही अमरकंटक के अनेक वार्डो जैसे सर्किट हाउस तिराहा , प्राधिकरण पास , बैंक टोला , बांधा तिराहा , बाराती , हिंडाल्को , टिकरी टोला , जमुना दादर आदि प्रमुख जगहों पर मां भगवती देवी दुर्गा जी को पंडालों में विराजमान कर रोजाना सुबह शाम विधि विधान से पूजन आरती की जा रही है । पंडालों में महिलाओ द्वारा रामायण , देवी गीत , भजन संध्या आदि पंडालों में चलता रहता है ।
दुर्गा पंडालों के समितियो द्वारा कुछ न कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर उत्साह में वृद्धि कर देवी भक्तो को आनंद प्रदान कर रहे । नन्हे नन्हे बच्चों द्वारा भी भक्ति भाव की उमंग लिए डांस , भजन भी हो रहा है । सर्किट हाउस तिराहा में गरबा रास कार्यक्रम संपन्न हुआ । बाराती में चतुर्थी के पावन अवसर पर देवी जगराता के साथ ही शंकर जी , राम सीता हनुमान जी तथा काली जी की झांकी भव्यता पूर्ण रही ।
प्राधिकरण पास वाले पंडाल में आज गरबा कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है । माता रानी के पंडालों में भक्तो की भीड़ रोजाना बनी रहती है । अमरकंटक में बाहर से आए भक्तगण , श्रद्धालु , पर्यटक सभी क्षेत्र में विराजमान देवी पंडालों में जाकर दर्शन लाभ ले रहे है ।