अनूपपुर: स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत शासकीय तुलसी महाविद्यालय द्वारा हुआ साइकिल रैली का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत शासकीय तुलसी महाविद्यालय द्वारा हुआ साइकिल रैली का आयोजन*


अनूपपुर। जिले के प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 2 अक्टूबर 2024 को महात्मा गांधी की जयंती एवं स्वच्छता पखवाड़े के समापन अवसर पर जिलास्तरीय सायकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली महाविद्यालय से प्रारंभ होकर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय तक गई। रैली का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे के सन्त के मार्गदर्शन में किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के सभी आला अधिकारियों समेत अनेक विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता किया । रैली को अनूपपुर जिले के जिला पंचायत सीईओ श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के माध्यम से विद्यार्थियों में स्थानीय समुदाय को स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने एवं अपने आसपास के वातावरण को सदैव स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया ।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u