वृद्ध जन हम सबकी पूंजी –कुंअर कन्हाई
उमरिया। रामकृपाल विश्वकर्मा। उमरिया जिले के जनपद पंचायत पाली में जनपद स्तरीय समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पूरे क्षेत्र के वृद्धों को आमंत्रित कर उनका सम्मान किया गया । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आदरणीय दिलीप पाण्डेय जी , जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुंअर कन्हाई, , समग्र सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रेवा प्रसाद, पेशा ब्लाक क्वांडनेटर जयप्रकाश सिंह जी ,,स्वच्छता अभियान प्रभारी मुकेश अवधिया जी , जनपद के पी सी ओ पतरू राम के साथ जनपद पंचायत के कर्मचारियों की उपस्थिति सराहनीय रही ।
इस अवसर पर क्षेत्र भर के वृद्धों को आमंत्रित कर उनका शाल, श्रीफल , और फल भेंट कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने वृद्धों को संबोधित करते हुए कहा कि वृद्ध हमारे प्रेरणा श्रोत है, उनके अनुभवों का लाभ युवा पीढ़ी को लेना चाहिए । इसी सन्दर्भ में मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुंअर कन्हाई ने कहा कि वृद्ध जन हमारी अनमोल धरोहर है , जो पुत्र अपने वृद्धो के आचरण का अनुपालन करते हैं , वे धन्य हैं । वृद्धो की सीख का पालन जिन परिवारों में होती है,वे सदा फलते -फूलते और विकसित होते हैं । वृद्धों का सम्मान करने का हमें सौभाग्य मिला है , हम आपका हृदय से आभार व्यक्त करते हैं ।