उमरिया -घुलघुली। देवलाल सिंह। केन्द्रीय विद्यालय उमरिया में शुक्रवार को आग जोखिम न्यूनीकरण कार्यक्रम के तहत छात्रों और शिक्षकों को ऐसी किसी घटना के लिए तैयार करने के लिए स्कूल में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। अभ्यास के क्रम में छात्रों और शिक्षकों को शामिल करते हुए नगर पालिका से आए अग्निशामक दल द्वारा आग की आपात स्थिति का सामना करने के लिए अभ्यास आयोजित किया गया । उपस्थित छात्र छात्राओं को अग्निशामक यंत्र की कार्य प्रणाली के बारे में बताया गया। इसके अलावा आग लगने की संभावना के बारे में क्या करें और क्या नहीं करें इस बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर मॉकड्रिल की निगरानी प्राचार्या मैम ने की। उन्होंने विद्यार्थियों से इस मॉकड्रिल के संबंध में उनकी धारणा के बारे में बातचीत की और आपातकाल के समय बरती जाने वाली सावधानियां के बारे में समझाईस दी। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक गण व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
केन्द्रीय विद्यालय में घटना से बचाव हेतु मॉकड्रिल का आयोजन
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
खुले आसमान के नीचे पड़ी 37 करोड़ की धान
Raajdhani News
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में हुआ वार्षिक खेलकूद दिवस
Raajdhani News
कैसे होगा अपमान के बखान से आंबेडकर का सम्मान
raajdhaninews1