क्षेत्रीय विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को और नगर के गणमान्य जन हुए सम्मिलित ।
बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ थीम पर रात्रि होगा नन्हे बच्चों द्वारा कार्यक्रम ।
अमरकंटक / श्रवण उपाध्याय। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज स्थानीय दिगंबर जैन सर्वोदय तीर्थ क्षेत्र कमेटी द्वारा पर्यूषण महापर्व के समापन अवसर बाद श्री जी का भव्य शोभा यात्रा अमरकंटक , गौरेला व अन्य स्थान से जैन समाज के लोग पधार कर भगवान आदिनाथ जी का भव्य एवं विशाल शोभायात्रा निकाल नगर भ्रमण कराया गया । जैन मंदिर से दोपहर एक बजे यात्रा की शुरुआत की गई जो सर्किट हाउस होते हुए मां नर्मदा मंदिर पहुंच पूजन अर्चन बाद नगर के मुख्य मार्ग होते हुए कल्याण आश्रम पास से वापस होते हुए जैन मंदिर पहुंच कर यात्रा समाप्त की । इस बार श्री जी की यात्रा में धार्मिक आस्था और विश्वास के प्रतीक भगवान श्रीराम , लक्ष्मण , जानकी , हनुमान जी सहित श्रीराम दरबार की आकर्षक झांकी साथ चल रही थी वहीं दूसरी ओर शोभायात्रा में आगे राष्ट्रभक्ति देश प्रेम शौर्य अदम्य साहस का समावेश करते हुए महारानी लक्ष्मीबाई जी की झांकी सम्मिलित किया गया था । दोनों ही झांकी यात्रा के दौरान नगर में आकर्षण का केंद्र बिंदु रही । तीसरी झांकी भगवान श्री जी की भव्यता लिए हुए चल रही थी । यात्रा भ्रमण के दौरान नगर के जैन समाज अपने अपने द्वार पर श्री जी की पूजन आरती , श्रीफल भेंट कर प्रणाम कर यात्रा सम्मिलित होते रहे । इस विशाल मनोहरी शोभा यात्रा में जैन समाज के युवक युवती महिलाएं नागरिक तथा क्षेत्रीय विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदे लाल सिंह मार्को आदि सभी यात्रा में सम्मिलित हुए । यात्रा के दौरान आकर्षक बैंड की धुन पर लोग नाचते गाते और नारे लगाते हुए ध्वज लेकर आगे आगे चलते रहे । शोभा यात्रा में भगवान आदिनाथ , परम पूज्य संत आचार्य विद्यासागर जी महाराज , आचार्य समय सागर जी महाराज की जय घोष लगाते एवं धार्मिक गीत , भजन गाते चल रहे थे । जैन मंदिर में भगवान आदिनाथ जी का अभिषेक पूजन अर्चन भजन आराधना पूरे भक्ति भाव के साथ जैन समाज के भक्तगण , श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ किया । गौरेला निवासी किशोर जैन ने बताया की जैन मंदिर में रात्रि समय एक छोटे छोटे बच्चो द्वारा एक आयोजन किया जायेगा जिसकी थीम रहेगी बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ । में जैन समाज के द्वारा निकाले गए भगवान आदिनाथ के विशाल शोभायात्रा में क्षेत्रीय विधायक श्री फुदेलाल सिंह मार्को , जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष पांडेय , स्थानीय नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह उइके , पार्षद निधि जैन , सुनील जैन , बाबा जैन , देवेंद्र जैन (चुन्नू) , राकेश जैन , निलेश जैन , प्रशांत जैन , पंकज जैन , सोनू जैन , श्यामलाल सेन , धनंजय तिवारी , हरि सिंह उइके , सुशील जैन , महेश जैन , दया जैन , पत्रकार बंधु आदि सभी शामिल रहे ।
पर्यूषण पर्व के समापन पर क्षमावाणी पर्व मनाते हुए निकाली भव्य शोभायात्रा
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
खुले आसमान के नीचे पड़ी 37 करोड़ की धान
Raajdhani News
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में हुआ वार्षिक खेलकूद दिवस
Raajdhani News
कैसे होगा अपमान के बखान से आंबेडकर का सम्मान
raajdhaninews1