उमरिया। देवलाल सिंह। 22 सितंबर दिन रविवार से अमोल आश्रम धाम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा अर्चना के साथ रुद्राभिषेक, सांस्कृतिक ,कार्यक्रम अखंड मानस, कीर्तन,भजन ,कार्यक्रमों और महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा।
हम आपको बता दें कि 23 सितंबर को महाराज जी का जन्म महोत्सव मनाया जाएगा इस दौरान पूजा अर्चना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा महाप्रसाद के रूप में विशाल भंडारे का आयोजन होगा कार्यक्रम के सर्वप्रथम में शंकर भोले भूतनाथ भगवान की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लेकर श्री महंत रतन गिरी महाराज जी द्वारा पूजा अर्चना कर प्रथम पूजा की जाएगी* एवं आए हुए दूर-दूर से संत महात्माओं द्वारा पूजा अर्चना के बाद अमोल सेवक संघ के सदस्यों एवं सभी श्रद्धालुओं के द्वारा जन्म महोत्सव मनाएगा जाएगा। हर वर्ष की भांति अमोल सेवक संघ सभी सदस्यों द्वारा बड़े धूम धाम गाजे बाजे के साथ जन्म महोत्सव मनाया जाएगा एवं कीर्तन भजन का आयोजन किया जाएगा ,जिले के सहित अन्य जिलों शहडोल ,उमरिया, डिंडोरी ,जबलपुर ,भोपाल, छत्तीसगढ़ ,होशंगाबाद, मंडला, उज्जैन, एवं अन्य जिलों से अमोल सेवक संघ के सदस्यों से अपील है ,कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर अपनी अपनी सहभागिता निभाते हुए कार्यक्रम में सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे ।।
अमोल आश्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की चल रही तैयारी
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
अदभुत है मां बिरासिनी मंदिर की कलश यात्रा
Raajdhani News
नवदुर्गा महोत्सव के विसर्जन में निकलेंगी प्रतिमा और झांकियां
Raajdhani News
पुत्र की जोहिला नदी मे मिली लाश, माँ अभी भी लापता
Raajdhani News