विश्व हिंदू परिषद की जिला संयोजक कविता मिश्रा ने मरीजों को बांटे फल
अनुपपुर। विश्व हिंदू परिषद की जिला संयोजक कविता मिश्रा ने मरीजों को साथ मिलकर उनके हाल-चाल को जाना और जिला चिकित्सालय अनूपपुर पहुंचकर वहां पर मरीजों को फल बांटने का कार्य किया। कविता मिश्रा ने बताया कि वह लगातार गरीबों असहायों और मरीजों की सहायता के लिए तत्पर रहती हैं उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद जिस नीति और संगठन पर चलती है मैं इस नीति और संगठन पर चलना चाह रही हूं उन्होंने कहा कि मुझे मेरे वरिष्ठों और उच्च शीर्ष द्वारा जो निर्देश दिए जाते हैं उसे पर मैं लगातार कार्य करती रहूंगी। आपको बता दें की कविता मिश्रा जिला सत्र न्यायालय में एक अधिवक्ता भी हैं और महिलाओं और युवाओं के बीच उनकी अच्छी छवि बनी हुई है। आज जिला चिकित्सालय अनूपपुर में अपने साथियों के साथ पहुंचकर मरीज से उनका हाल-चाल पूछा और उन्हें फल बताकर उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।