उमरिया। देवलाल सिंह। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन नगर पालिका परिषद पाली द्वारा युवा टीम उमरिया, जन अभियान परिषद पाली के सहयोग से सायकिल रैली का आयोजन किया गया।शहर निवासियों को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली निकालकर अपने आसपास को साफ सुथरा रखने का संदेश दिया गया। साइकिल रैली में मुख्य रूप से पाली एसडीएम टीआर नाग,नगर पालिका परिषद पाली अध्यक्ष एवम पूर्व विधायक शकुंतला प्रधान,पाली पुलिस थाना प्रभारी मदनलाल मारवी,सीएमओ भूपेंद्र सिंह,उपाध्यक्ष राजेश पटेल,पार्षद भरत प्रजापति , घनश्याम कुशवाहा की उपस्थिति में रैली का शुभारंभ सरस्वती विद्यालय पाली परिसर के किया गया।
रैली के दौरान नगर वासियों से अपील की है कि अपने घरों में गिला कूड़ा और सूखा कूड़ा अलग-अलग डस्टबिनों में डालें और बाजार में सामान खरीदते समय प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग न करें। साइकिल रैली नगर के विभिन्न स्थानों से होते हुए नगर पालिका परिषद पाली में स्वच्छता शपथ के साथ समापन किया ।रास्ते में स्वच्छता बनाये रखने और सिंगल यूज पॉलीथीन का उपयोग ना करने के नारे लगाते हुए सैकड़ो बच्चों साइकिल पर चल रहे थे।
नगर पालिका पाली अध्यक्ष शकुंतला प्रधान ने कहा कि स्वच्छता एक सेवा है। जिसका फायदा सभी को मिलना चाहिए। उन्होंने आमजन से स्वच्छता को संस्कार, संस्कृति से जोड़ने के आह्वान किया। साइकिल रैली के दौरान एसबीएम सहायक नोडल इंजीनियर विपिन विश्वकर्मा, ब्लॉक समंवयक पुष्पा टेंकम,हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,संजय साहूजी, शशि साहू,वीरेंद्र मिश्रा, संतोष महतेल,धीरज अग्रवाल,विद्यालय शिक्षक ,विद्यार्थी, नगरवासी, पत्रकार बंधू उपस्थित रहे।
स्वच्छता ही सेवा अभियान :युवाओं ने निकाली जागरूकता साइकिल रैली, स्वच्छता का दिया संदेश
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
खुले आसमान के नीचे पड़ी 37 करोड़ की धान
Raajdhani News
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में हुआ वार्षिक खेलकूद दिवस
Raajdhani News
कैसे होगा अपमान के बखान से आंबेडकर का सम्मान
raajdhaninews1