एडवोकेट ने जिला अस्पताल में मरीजों का हाल जाना, बिस्कुट बांटकर दिखाया मानवता का फर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


अनुपपुर। जिला सत्र न्यायालय में कार्यरत एडवोकेट एवं विश्व हिंदू परिषद की जिला संयोजिका कविता मिश्रा ने जिला अस्पताल में मरीजों का हाल जाना और उन्हें बिस्कुट बांटे। इस तरह के कार्य से एडवोकेट ने मानवता का फर्ज निभाया और समाज में सकारात्मकता की मिसाल पेश की।
एडवोकेट कविता मिश्रा ने जिला अस्पताल में मरीजों से मुलाकात की और उनका हाल जाना। उन्होंने मरीजों को बिस्कुट बांटे और उनकी सेहत के बारे में पूछा। इस दौरान एडवोकेट ने मरीजों को आश्वासन दिया कि वे उनके साथ हैं और उनकी सेहत के लिए प्रार्थना करेंगे
उन्होंने कहा कि मैंने यह कार्य मानवता के फर्ज के रूप में किया है। मुझे लगता है कि हमें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। मैं आशा करती हूं कि इस तरह के कार्य से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u