जंगली सुवर के मांस सहित आरोपी हुआ गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मुखबिर से सूचना मिलते ही मानपुर रेंजर ने की कार्यवाही

उमरिया -घुलघुली। देवलाल सिंह। मानपुर विधानसभा स्थित विश्व विख्यात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क के बफर जोन क्षेत्र मानपुर रेंज अंतर्गत ग्राम देवरी (मझखेता) में जंगली सुवर के मांस के साथ एक शिकारी को गिरफ्तार करने में मानपुर रेंजर की टीम को सफलता प्राप्त हुई है जिसमे मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया श्री गौरव चौधरी के मार्गदर्शन एवं उप संचालक श्री पी.के. वर्मा के निर्देशन में वन परिक्षेत्र मानपुर बफर की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम देवरी (मझखेता) से एक आरोपी के घर से जंगली सुअर का मांस वा शिकार करने के उपयोग में किया गया फंदा आदि की जब्ती कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ़्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए मंगलवार को माननीय न्यायालय मानपुर में पेस किया गया जहां से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है। वहीं पूंछ तांछ में आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए बताया की घर की बाड़ी में क्लच वायर का फंदा लगाकर जंगली सुअर का शिकार कर उसके मांस का खाने में उपयोग किया था एवं बचे मांस को छिपाने का भी प्रयास किया था लेकिन वन विभाग की टीम ने उसे घर दबोचा।

घुलघुली से देवलाल सिंह

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u