नगर परिषद मानपुर में “स्वच्छता ही सेवा” का ये कैसा शुभारंभ
उमरिया। घुलघुली।देवलाल सिंह। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर जब पूरा देश “स्वच्छता ही सेवा” का संदेश दे रहा है उस वक्त नगर परिषद मानपुर में ढोंग किया जा रहा है ग्रामीण क्षेत्र हो या नगरीय निकाय चारो तरफ स्वच्छता अभियान का संदेश दिया जा रहा है।पर यह नगर परिषद मानपुर में कैसा संदेश है नगर परिषद मानपुर का मुख्य द्वार से प्रवेश करते ही गंदगी का अंबार देखने को मिल रहा है मानपुर का मुख्य स्थान है।
कोरम पूर्ति हेतु स्वच्छ स्थानों की फोटो खिंचवाने में माहिर हैं नगर परिषद मानपुर के जिमेददार!स्वच्छता प्रभारी की उदासीनता किसी से छुपी नहीं है नगर का मुख्य चौराहा से लेकर गली और मोहल्लों में कचरे का अंबार महीनों से लगा हुआ है।
विदित है कि नगर परिषद मानपुर में स्वच्छता व्यवस्था को देखने वाले सफाई दरोगा की शिकायत की कतार लंबी है जिसमें पार्षद द्वारा कई बार शिकायत किया गया है उसके बाद महिला सफाई कर्मियों ने अभद्रता का आरोप लगाया जिसका आवेदन कुछ दिनों पहले कलेक्टर को दिया गया था इसके पहले यही महिलाओं ने अनुविभागीय अधिकारी मानपुर को भी शिकायत पत्र सौंपा था सफाई दरोगा को नगरीय निकाय जयसिंहनगर जिला शहडोल से नगर परिषद मानपुर सलंग्न तो कर दिया गया है परंतु उनका रवैया अभी भी वही है जबकि उन्हें दंडातामक कार्यवाही करते हुए नगर परिषद मानपुर में संलग्न किया गया था
पार्षदों का कहना है कि
जेडी कार्यालय शहडोल में पदस्थ बाबुओं का संरक्षण इन्हें प्राप्त है इस कारण इन्हें न तो नगर परिषद मानपुर से हटाया जा रहा और न ही इनके ऊपर आज दिनांक तक कोई कार्रवाई की गई जिससे व्यवस्था को सुधारा जा सके।