कलेक्टर महोदय ने भागवत कथा श्रवण की , नर्मदा पूजन अर्चन बाद संत दर्शन ।
अमरकंटक / श्रवण उपाध्याय। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में बृंदावन से पधारे भगवताचार्य श्री अनुराग कृष्ण शास्त्री के मुखारविंद से पूरा पवित्र नगरी भक्तिरस में डूबी नजर आ रही है । अमरकंटक में स्थित मृत्युंजय आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में कोरबा, कठघोरा क्षेत्र के भक्तों द्वारा पित्रमोक्षार्थ 4 सितंबर से 10 सितंबर 2024 तक चलने वाली भागवत कथा का श्रवण करने रविवार को पधारे जिला कलेक्टर महोदय श्री हर्षल पंचोली सपरिवार पहुंच कथा बीच बैठ कथा श्रवण किए । उन्होंने नर्मदा उद्गम मंदिर में पूजन अर्चन पश्चात मृत्युंजय आश्रम पहुंच स्वामी हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज तथा श्री महंत रामभूषण दास जी से सौजन्य भेंट की ।
मृत्युंजय आश्रम में चल रही भागवत कथा में पधारे सभी गोयल परिवार , श्रद्धालुओ , भक्तों तथा संतो – महंतो , नर्मदा मंदिर पुजारियों की गरिमामई उपस्थिति में नर्मदा तट रामघाट में रविवार को संध्या कालीन स्वामी हरिहरानंद महाराज के पावन सानिध्य में कथा वाचक अनुराग कृष्णशास्त्री जी सपत्नीक , श्रीमहंत रामभूषण दास जी शांति कुटी , योगेश दुबे सपत्नीक , गोयल परिवार कोरबा,कटघोरा (छत्तीसगढ़) की उपस्थिति में रविवार को मां रेवा जी की भव्य महाआरती की गई जिसमे सभी भावविभोर हो उठे । कल मंगलवार सुबह 10 आस पास मां नर्मदा जी को रामघाट तट पर गोयल परिवार की ओर से विशाल चुनरी मां नर्मदा जी को उढ़ाई जायेगी ।
नर्मदा तट रामघाट पर हुई भव्य महाआरती , कल चढ़ाई जायेगी विशाल चुनरी
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
अदभुत है मां बिरासिनी मंदिर की कलश यात्रा
Raajdhani News
नवदुर्गा महोत्सव के विसर्जन में निकलेंगी प्रतिमा और झांकियां
Raajdhani News
पुत्र की जोहिला नदी मे मिली लाश, माँ अभी भी लापता
Raajdhani News