मोपेड को बस ने मारी ठोकर,तीन की हालत चिंताजनक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

उमरिया। देवलाल सिंह। कोतवाली थाना अंतर्गत शहपुरा मार्ग में बस के ठोकर से 18 वर्षीय युवती समेत दो अन्य लोगो के गम्भीर रूप से घायल होने की खबर है।घटना के बाद घायल युवती समेत तीनो को 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया जा रहा है।सूत्रों की माने तो ये घटना शहपुरा मार्ग स्थित ग्राम बिछुवा के करीब की बताई जा रही है।बताया जाता है कि इस हादसे में ये तीनो घायल मोपेड गाड़ी से अपने घर जा रहे थे,तभी अनियंत्रित मनोज बस की ठोकर से ये तीनो घायल हुए है।सूत्रों की माने तो घटना के बाद अनहोनी की आशंका में बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए है।घटना के बाद घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ है,पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। *सूत्रों की माने तो हादसे में महज युवती घायल है,बाकी दो अन्य लोगों की म्रत्यु हो गई है,हालांकि आधिकारिक रूप से इन दोनों के मौत की पुष्टि नही हो सकी है,जिस वजह से तीनो को जिला अस्पताल लाया जा रहा है।*

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में नरपत पिता जगह सिंह उम्र 50 वर्ष एवं उनके नाती गणेश पिता राजू सिंह उम्र 17 वर्ष दोनों निवासी तामन्नारा (लालपुर पातालेश्वर धाम के करीब) तीसरा खडसन में मृत्यु हो गई है इनके अलावा नातिन अंजली सिंह उम्र करीब 16 वर्ष गंभीर रूप से घायल है जो फिलहाल जिला अस्पताल में इलाज रथ है बताया जाता है कि रविवार होने की वजह से यह तीनों बिरसिंहपुर में मौजूद शासकीय विद्यालय में अध्यनरत अपनी बेटी से मिलने जा रहे थे तभी रास्ते में दर्दनाक हादसे का शिकार हुए।।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u