जनपद पंचायत पाली में रोजगार मेला संपन्न

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मेले में 103 बेरोजगार युवक, युवतियों का किया गया चयन

उमरिया। रामकृपाल विश्वकर्मा। उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जनपद पंचायत पाली में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ने भी मेले में पहुंचकर युवक, युवतियों को प्रोत्साहित किया ।

रोजगार मेले में एसआईएस अनुपपुर, सीपेड रायपुर, एलआईसी उमरिया , टाटा मोटर्स अहमदाबाद , एम.आर.एफ. टायर तमिलनायडू , प्रथम एजुकेशन जबलपुर , कृषि अभियांत्रिकीय जबलपुर , गोकुल दास ऐम्सप्रोर्ट भोपाल द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले कुल पंजीयन 122 एवं 103 युवक-युवतियों का चयन किया गया है।
रोजगार मेला गत माह निरंतर किया जा रहा है। बेरोजगार युवक-युवतियों को मैक्ट्रानिक्स डिप्लोमा हेतु टाटा मोटर्स साणंद अहमदाबाद भेजा गया था जिले में स्थित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में भी बेरोजगार युवक-युवतियो को स्वरोजगार प्रशिक्षण निरंतर प्रदाय किया जाता रहा है। वर्ष 2024-25 में अब तक 400 बेरोजगारो को स्वरोजगार प्रशिक्षण मुहैया कराया जा चुका। उमरिया जिले में पूर्व में स्वरोजगार प्रशिक्षण युवक-युवती स्वरोजगार में जुड़कर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की ओर अपने कदम बढ़ा रहे है।
रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण सह नियोजन कार्यक्रम का बेहतर संचालन उमरिया जिले में जिला प्रबंधक- कौशल उन्नयन एवं रोजगार द्वारा के नेतृत्व में एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय जिला पंचायत उमरिया में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जिला प्रबंधक- वित्त एवं विकासखण्ड प्रबंधक / समस्त विकासखण्ड पाली के कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u