मुहूर्त ना होने की वजह से 26 की जगह 27 अगस्त को खुलेगा बांधवगढ़ राम जानकी मंदिर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

उमरिया।रामकृपाल विश्वकर्मा। बांधवगढ़ स्थित राम-जानकी मंदिर का गेट जन्माष्टमी पर खोला जाता हैं। यहां सबसे पहले रीवा रियासत के वंशज पूजा अर्चना करते है।

उमरिया बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में लगने वाले जन्माष्टमी के मेले के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु टाइगर रिजर्व के अंदर बने किले पर दर्शन हेतु पंहुचते है।
सुबह 7 बजे से प्रवेश शुरू होता है जो 11 बजे तक जारी रहता हैं । दोपहर 2.30 बजे तक वापसी करनी अनिवार्य होती हैं । 5 बजे शाम तक टाइगर रिजर्व से सभी को बाहर कर दिया जाता है।

इस बार 27 अगस्त को रामजानकी मंदिर के गेट श्रध्दालुओ के लिए खोले जा रहे है, जहां पर पूजा अर्चना के पष्चात अन्य श्रध्दालु भी राम जानकी के दर्षन कर सकेगे । इस अवसर पर ताला गेट पर मेले का आयोजन किया जाता है , जिसकी समस्त तैयारियां प्रषासन व्दारा पूरी कर ली गई है। राम जानकी मंदिर तक जाने वाले श्रध्दालुओ को किसी भी प्रकार की असुविधा नही हो इसका खास ध्यान रखा गया है।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u