चंदास नदी अंदर ब्रिज के पास का मामला
अनूपपुर। नदी में आई बाढ़ के दौरान मछली मारने गए एक 35 वर्ष की युवक खुद नदी में जा गिरा । जिसे आसपास मौजूद लोगों के द्वारा बचा लिया गया, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण अंदरुनी चोटे बताई जा रही है जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मामले के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 12 चंदास टोला के रहने वाले नेल्सन पिता माइकल उम्र 35 साल आज दोपहर चंदास नदी में मछली मारने के लिए गए हुए थे अचानक उनका संतुलन बिगड़ा और नदी के तेज बहाव में पहुंच गए। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें बचा तो लिया लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते उनके अंदरूनी छोटे आई हुई है जिनका इलाज अभी जिला अस्पताल में चल रहा है।