शिवपुरी के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया
– बच्चों ने की भागीदारी
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आई.टी.बी.पी केंद्र शिवपुरी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय में जन्माष्टमी का उत्सव छात्रों के लिए एक जीवंत और समृद्ध अनुभव प्रदान कर गया। श्री कृष्ण जी को भगवान श्री हरि विष्णु जी का पूर्ण अवतार अंश माना जाता है। प्रभु ने मानव रूप में धरती पर जन्म लिया और हमें शिक्षा दी की जीवन में हमारे सामने कितने ही कष्ट क्यों ना आ जाए, हमें उनका डटकर सामना करना चाहिए। इस मौके पर विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आई.टी.बी.पी शिवपुरी में छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साहपूर्ण श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया। कक्षा एक से पांचवी तक के छात्र-छात्राओं को राधा- कृष्ण, सुदामा तथा ग्वाल वालों की मनमोहक पोशाकों में आकर्षक ढंग से तैयार किया गया। रंगीन वेशभूषा में सजे छात्रों से पूरा माहौल श्री कृष्ण के रंग में रंगा नजर आया ।सभी कक्षाओं की झांकियां निकाली गई । कृष्ण जन्म की लीला भी देखने को मिली । विद्यार्थियों द्वारा कृष्ण के विभिन्न गीतों में नृत्य प्रतियोगिता की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। जिसमें सबने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया और रमन सदन ने प्रथम स्थान पाकर बाजी मारी। द्वितीय स्थान पर शिवाजी सदन और तृतीय स्थान पर टैगोर सदन रहे। जगदीश मीना, प्रधानाध्यापक ने सभी विद्यार्थियों को कृष्ण महोत्सव की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।