शहडोल। अखिलेश मिश्रा। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर जिला जेल में बंदियो की बहने पहुंची और अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध है, इस दौरान जिला जेल में काफी भीड़ देखने को मिला है,जहां जेलर के निर्देश पर एक-एक करके बहनों ने अपने भाइयों को राखी बांधी है, जेल प्रबंधन के निर्देश पर राखी बांधने के लिए उचित व्यवस्था की गई थी,जिससे बहनों ने क्रमशः एक-एक करके भाइयों के कलाई पर राखी बांधी है।
खुले आसमान के नीचे पड़ी 37 करोड़ की धान
Raajdhani News
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में हुआ वार्षिक खेलकूद दिवस
Raajdhani News
कैसे होगा अपमान के बखान से आंबेडकर का सम्मान
raajdhaninews1