वृद्ध जनों के लिए आएगी काम
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी के अस्पताल चौराहे के पास स्थित मंगलम वृद्ध आश्रम में वृद्ध जनों के लिए डॉ ओपी लेखरा व उनकी पत्नी वंदना लेखरा ने अपनी पुत्रवधू सोनाक्षी शर्मा पत्नी शोभित शर्मा के जन्मदिवस पर आश्रम में वाशिंग मशीन भेंट की है।
शिवपुरी के गांधी कॉलोनी में रहने वाली बंदना लेखरा वर्तमान में इंदौर में निवासरत हैं और उनके पति ओपी लेखरा इंदौर मेडिकल कॉलेज में हेड ऑफ़ द डिपार्टमेंट न्यूरोलॉजिस्ट हैं। बंदना लेखरा ने बताया कि बीते रोज उनकी पुत्रवधू का जन्म दिवस था उनकी पुत्रवधू की इच्छा थी कि वह वृद्ध आश्रम में कुछ सामग्री भेंट करें । वृद्ध आश्रम में यहां के प्रबंधक विवेक काले से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि यहां वृद्ध जनों के लिए एक नवीन वाशिंग मशीन की आवश्यकता है। इसके बाद बंदना लेखरा ने तुरंत एक नई मशीन यहां पर खरीद कर वृद्ध जनों के लिए भेंट की है। इस मौके पर वृद्ध आश्रम के प्रबंधक ने उनका आभार व्यक्त किया।