दबंगों ने किया जमीन पर कब्जा शिकायत के बावजूद भी अधिकारी नहीं कर रहे कार्रवाई
करीब दो साल से आवेदन देने के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं
सहेजला निवासी किसान श्यामलाल एसडीएम कार्यालय से लोट लगाते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचा
खंडवा। मनीष गुप्ता। मंदिर में अपने भक्तों को मन्नत पूरी होते हुए दंडवत भगवान के मंदिर के द्वार जाते हुए तो देखा होगा लेकिन खंडवा में एक किसान विरोध स्वरूप सड़क पर लौटते हुए जनसुनवाई में पहुंचा जिसे देखकर हर कोई अचंभित हो गया कि आखिर इस व्यक्ति को क्या हुआ मामला यूं इस प्रकार है कि सहेजला निवासी श्यामलाल एसडीएम कार्यालय से लोट लगाते हुए कलेक्टर कार्यालय तक पहुंचा। किसान ने कहा कि गांव में उसकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। कई बार दो वर्षों से जनसुनवाई सहित अधिकारियों को आवेदन दे चुका हूं ना तो पटवारी सुनने को राजी है ना ही अधिकारी सुन रहे हैं
मामला एसडीएम कोर्ट में है लेकिन पटवारी रिपोर्ट बनाकर नहीं दे रहे हैं। दो साल से भटक रहा हूं। दबंग कहते हैं आपको जहां जाना हो चले जाओ। किसान ने कहा कि मेरे पिता दिव्यांग हैं, वो भी परेशान हो रहे हैं। मुझे न्याय नहीं मिल रहा है। जिस प्रकार भगवान को खुश करने के लिए लेट कर दंडवत करते हैं वैसा ही मैं अधिकारियों के लिए दंडवत करते जनसुनवाई में पहुंचा हूं,सहेजला निवासी श्यामलाल के जमीन के मामले में कुछ दबंगों ने जमीन पर कब्जा किया है पटवारी भी रिपोर्ट नहीं दे रहा, दो साल से है परेशान। मुझे मेरी जमीन लौटा दे इसी को लेकर आज ज्ञापन देने पहुंचा हूं इस पूरे मामले को लेकर कलेक्टर अनूप सिंह ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि जमीन का जो मामला है अधिकारियों को निर्देश दिए हैं जांच की जाए,कलेक्टर ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।