दो घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर
पेट्रोल पंप संचालक की लापरवाही आई सामने
घुलघुली/उमरिया।देवलाल सिंह। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत करकेली एन एच 43 शांति फीलिंग जैन पैट्रोल पंप के पास लगभग 3:00 बजे के करीब सड़क हादसे में एक की स्थिति गंभीर होने के कारण जिला चिकित्सालय रेफर दो का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करकेली में जारी घटना के संबंध में बताया गया की लगभग 3:00 बजे के करीब जैन पैट्रोल पंप के समक्ष आपस में दो मोटरसाइकिल भीड़ जाने के कारण जबरदस्त दुर्घटना घाटी घटना के संबंध में बताया गया नौरौजाबाद की तरफ से दोनों मोटरसाइकिल उमरिया की ओर जा रही थी जैसे करकेली जैन पैट्रोल पंप पहुंच वैसे ही एक मोटरसाइकिल पेट्रोल डलवाने के चक्कर में राइट साइड मुड़कर जाने लगा वैसे पीछे लगी दूसरा मोटरसाइकिल आकर जोरदार दोनों में भिड़ंत हो गई दोनों मोटरसाइकिल के चालक दूर पड़े और गंभीर चोट आई स्थानीय लोगों कहना है की दोनों मोटरसाइकिल एक ही दिशा से आ रही थी और आगे वाली मोटरसाइकिल पेट्रोल लेने के लिए पेट्रोल पंप की ओर जाने लगा वैसे पीछे वाला मोटरसाइकिल आगे मोटरसाइकिल से भिड़ जाने के कारण ऐसी स्थिति निर्मित हुई है जिससे एक युवा गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे के कारण बड़ी मकसद के बाद उसे जिला चिकित्सालय में भेजवाया गया जहां जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है काफी ब्लड निकल जाने के कारण स्थिति नाजुक बनी हुई थी प्राइवेट वाहन से उसे जिला चिकित्सालय भेज पाया गया वहीं पति पत्नी को नौरौजाबाद पुलिस के वाहन से करकेली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर भर्ती कराया गया जहां दोनों का प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया
,,, *कैसे घटी घटना,,*
दोनों मोटरसाइकिल एक ही दिशा से दूसरी दिशा की ओर जा रही थी सबसे आगे मोटरसाइकिल में दो लोग सवार थे चालक दीपक बैगा उम्र 22 वर्ष वह पत्नी भगवती दोनों ग्राम पंचायत कौडि़या 63 के ग्राम चुरौलाबुढान के निवासी जो उमरिया की ओर जा रहे थे जैन पैट्रोल पंप में पेट्रोल लेने जैसे मुड़े वैसे पीछे वाला मोटरसाइकिल चलाक महोबिया ग्राम बरबसपुर पाली निवासी ने लाकर उसकी गाड़ी पर जबरदस्त भिड़ंत हो गई चालक व साथी दोनों को गंभीर रूप से घायल हो गये महोबिया की स्थिति काफी नाजुक होने के कारण उसे जिला चिकित्सालय में टैक्सी के माध्यम से ले जाया गया वह चुरूलहा निवासी को पुलिस के वाहन से करकेली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां इलाज रत है
समय में नहीं पहुंची 108 सेवा हुई फ़ेल
घटनास्थल से तत्काल 108 को फोन किया गया लेकिन उनका जवाब यही रहा कि 100 नंबर को डायल कर कीजिए शासन द्वारा 108 की सुविधा इमरजेंसी के दौरान के लिए लागू की है उसके बावजूद भी समय से नहीं पहुंची 108 सेवाएं हुई फ़ेल इस संबंध में करकेली बीएमओ वि एस चंदेल से भी संपर्क करने पर पता चला की 108 करकेली हॉस्पिटल में अब नहीं है ना ही कोई एंबुलेंस है किसी तरह करके अति गंभीर मरीज को प्राइवेट के वाहन से भिजवाया गया जबकि प्रदेश सरकार द्वारा 108 चलकर इमरजेंसी में तत्काल पहुंचकर ऐसे लोगों को ले जाकर चिकित्सालय में भर्ती कराया जाता है लेकिन 108 की स्थिति अब बिगड़ जाने के कारण यह सुविधा उमरिया जिले में नहीं मिल पा रही है हालांकि सूत्रों के द्वारा बताया गया कि करकेली , चंदिया ,नरोजाबाद में एक-एक वाहन 108 दिया गया था जो बुलाकर जिले में रख लिया गया है जब तक 108 आती तब तक घटना स्थल में मौत हो जाए ऐसी स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों कहना है या तो सरकार इसकी व्यवस्था पर पूरा ध्यान दें अन्यथा इसको पूरी तरह से बंद कर दिया जाए जो मौके पर नहीं पहुंच पा रही है सूत्रों द्वारा यही पता चला हॉस्पिटलों से मरीजों को रेफर करने के बाद 4 से 6 घंटे बाद 108 पहुंच रही है ऐसी स्थिति क्यों निर्मित हो रहे इसका क्या कारण है
जैन पैट्रोल पंप की घोर लापरवाही
करकेली एन एच 43 खेर माता मंदिर के पास शांति फिल्म जैन पैट्रोल पंप स्थित है आसपास के लोगों का कहना है की पेट्रोल पंप के समक्ष एक नहीं कई बार दुर्घटनाओं का शिकार हुए हैं लोग आखिर इसका कारण क्या है कुछ लोगों का कहना है जैन पैट्रोल पंप की घोर लापरवाही देखी जा रही है कि अपने पेट्रोल पंप के समक्ष स्पीड ब्रेकर नहीं लगाया हुआ है ना ही किसी प्रकार का गति पर संकेत किया है जिसके वजह से कई लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं और लगातार दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं स्थानीय लोग यात्रियों को कहना है की स्पीड ब्रेकर बन जाने से दुर्घटनाएं कम हो जाएंगे और सांकेतिक वोट लगाया जाए लेकिन ऐसा होते नियम नहीं दिख रहा है जैन पैट्रोल पंप में जिसके कारण आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं लोग वे समय मौत के घोष में समा रहे हैं क्या जिला प्रशासन इस पर पहल करते हुए कार्यवाही करेगी
पुलिस ने दिखाई तात्पर्यता
-नौरोजाबाद थाना प्रभारी राजेश मिश्रा को घटना के संबंध की जानकारी लगते ही तत्काल मौके से अपने कर्मचारि प्रमोद सिंह को तत्काल घटनास्थल रवाना किया गया प्रमोद सिंह घटनास्थल पहुंचकर बचे घायलों को नजदीकी करकेली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर भर्ती कराया गया समय से प्राथमिक उपचार प्रारंभ हो गया एक घंटा बीत जाने के बावजूद भी मौके पर 108 नहीं पहुंची
हेलमेट नहीं पहने थे मोटरसाइकिल चालक
आपस में दो मोटरसाइकिल के भिड़न्त से एक मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया क्योंकि वह हेलमेट नहीं लगाया था दूसरा वाहन चालक हेलमेट लगाया था जिससे बाल बाल बच गया हेलमेट न पहनने के कारण बड़ी दुर्घटना हो जाती है नौरोजाबाद थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने यह भी अपील किया की मोटरसाइकिल चलाते वक्त हेलमेट का प्रयोग जरूर करें जिससे अपने आप को बचाया जा सके