अनूपपुर। बाजार बंद करने को लेकर लगातार जिला ओवर ब्रिज संघर्ष समिति व्यापारियों समेत आम नागरिकों से इस बात की चर्चा कर रही थी कि बाजार बंद करने से क्या प्रशासन को इस बात का फर्क पड़ेगा कि फ्लाई ओवर का काम दोबारा तेजी से शुरू हो सके। लगातार बैठकों के दौर के बीच प्रशासन को मिली भनक के चलते प्रशासन ने अपनी गलती मानते हुए फ्लाईओवर निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने पर सहमति जाहिर की है। व्यापारी और जिला ओवर ब्रिज संघर्ष समिति के द्वारा गुरुवार को बाजार बंद का आह्वान किया गया था जो सफलतापूर्वक पूरा हुआ। इस सफलता के लिए जिला ओवर ब्रिज संघर्ष समिति के अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी ने सभी को धन्यवाद प्रेषित किया है साथ ही यह बात भी कही है कि अगर प्रशासन आगामी दिनों में निर्माण कार्य शुरू नहीं करता है तो हम बडा आंदोलन की भी तैयारी कर सकते हैं।
ओवर ब्रिज संघर्ष समिती ने दुकानदारों का किया धन्यवाद
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं