आरोपी बिजुरी पुलिस की गिरफ्त मे
अनूपपुर। 22 जुलाई को आवेदक शकीर अहमद पिता मोह० इसहाक नि० बिजुरी का थाना आकर यह लिखित शिकायत दी कि शैय्यद तनबीर उल्लाह नि० आकोट जिला अकोला महाराष्ट्र का उसे व उसकी पत्नी को हज यात्रा करवाने का झांसा देकर उनसे 12 लाख रुपये की धोखाधडी किया है उक्त आरोपी के द्वारा इसी तरह की घटना कई अन्य व्यक्तियो के साथ भी की गई है जिस कारण आवेदक व उसकी पत्नी दिनांक 08/06/2024 से 19/06/2024 तक मुम्बई मे यहाँ-वहाँ भटकते रहे और हज यात्रा नही कर पाये। जिससे उन्हे मानसिक एवं आर्थिक क्षति पहुँची है घटना विवरण पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 406,409,420 भादवि का पाया जाने पर प्रकरण पंजीबध्द कर अनुसंधान मे लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार द्वारा तत्काल पुलिस टीम बनाकर आरोपी की पता तलाश हेतु बिजुरी पुलिस द्वारा विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसके द्वारा दिनांक 29 जुलाई को आकोट जिला आकोला महाराष्ट्र से आरोपी सैय्यद तनबीर उल्लाह पिता सैय्यद अजमत उल्लाह उम्र 53 वर्ष नि० धारुली बेस आकोट थाना आकोट जिला अकोला को गिरफ्तार किया गया।