अधूरे ब्रिज निर्माण के लिए जिला ओवर ब्रिज संघर्ष समिति का हुआ गठन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गुरुवार को किया जाएगा सांकेतिक बंद 

अनूपपुर। आज होटल चंद्रलोक में अनूपपुर नगर के व्यापारी गण,दवाई विक्रेता संघ,लायंस क्लब अनूपपुर टाउन,पत्रकार गण, अभिभाषक गण तथा अनूपपुर नगर के प्रतिष्ठित नागरिक गण अनूपपुर रेलवे लाइन पर बन रहे फ्लाई ओवर ब्रिज में हो रही लेट-लतीफी से परेशान होकर एकत्रित हुए।तथा रेलवे ब्रिज में हो रही लेट-लतीफी से परेशान होकर एकत्र हुए तथा रेलवे ब्रिज में हो रही लेट-लतीफी को कैसे समाप्त किया किया जाए जिसमें निम्नांकित प्रस्ताव पारित किया गया-

उपस्थित समस्त लोगों द्वारा यह तय किया कि एक संघर्ष समिति बनाई जाए जिससे जिला अनूपपुर की सभी समस्याओं को मंच से उठाया जाए।समिति का नाम जिला फ्लाई ओवर ब्रिज संघर्ष समिति रखा गया।
जिला फ्लाई ओवर ब्रिज संघर्ष समिति ने यह निर्णय लिया कि आज दिनांक 29 जुलाई 2024 को कलेक्टर को ज्ञापन सौपा जाएगा।गुरुवार को बाजार सांकेतिक बंद रखा जाएगा।शेष निर्णय समिति आगामी बैठक में लेगी।
जिला फ्लाई ओवर ब्रिज संघर्ष समिति में संरक्षक मंडल में 11 सदस्य शामिल किए गए।जिसमें प्रमुख रूप से करतार सिंह केवलानी,शिवकुमार गुप्ता,हरिश्चंद्र अग्रवाल,सुरेश चंद्र गुप्ता,महेंद्र कुमार गुप्ता,चंद्रकांत पटेल एडवोकेट,बृजेंद्र सोनी एडवोकेट,वासुदेव चटर्जी एडवोकेट,के.ए.प्रसाद एडवोकेट,अजय मिश्रा पत्रकार, दुर्गेंद्र भदोरिया एडवोकेट प्रमुख है।
इसके साथ ही समिति का अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी, उपाध्यक्ष वेद प्रकाश द्विवेदी,मुरारी पंकज अग्रवाल, दीपक शुक्ला,प्रवीण मरावी,वरुण चटर्जी,सचिव संजीव द्विवेदी,सह सचिव राघवेंद्र पटेल,गुलाब पटेल,कोषाध्यक्ष दिव्यांश सिन्हा,पीआरोओ हिमांशु बियानी,सदस्य डॉक्टर असीम मुखर्जी,संतोष राठौड़,अमरदीप सिंह, अब्दुल रहीम,राधेश,रितेश खंडेलवाल,अमर सिंह केवलानी प्रमुख है।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u