दूल्हा दुल्हन ने लिए ऑनलाइन फेरे
विधि विधान के साथ संपन्न हुआ विवाह
सिवनी। शहर के एक पंडित जी ने कनाडा में रह रहे दूल्हा दुल्हन की पूरी विधि विधान के साथ ऑनलाइन शादी कराई…जिसका सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है। शहर के बारापत्थर कॉलोनी में रहने वाले आचार्य पंडित राजेंद्र पांडे ने बताया,कि कनाडा निवासी वर पक्ष भारतीय संस्कृति के अनुसार विवाह करने के लिए बहुत उत्सुक थे। कनाडा के टोरंटो शहर में संगीता और वर शादी पूरे विधि विधान से विवाह संपन्न कराई गई…करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ…उन्होंने बताया कि बारापत्थर में रहने वाले उपाध्याय परिवार का बेटा अमेरिका में जॉब करता है।ज्यादा काम होने से वह भारत नहीं आ पा रहा था। बेटे के लिए लड़की भी देख ली थी और बात भी फाइनल कर दी गई थी. लेकिन वह भारत नहीं आ पा रहे थे इस कारण से उपाध्याय परिवार को अपनी पत्नी के साथ अमेरिका जाना पड़ा…वहीं उन्होंने अपने बेटे की शादी करवाने का फैसला लिया… ऐसे में उन्होंने उनसे ऑनलाइन शादी करवाने की बात कही… जिससे विधि विधान के साथ ऑनलाइन शादी संपन्न करवाई।