मेडिकल कॉलेज के डीन ने किया चिकित्सालय का निरीक्षण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

वार्ड व ओपीडी में दवाइयां की पर्याप्त उपलब्धता के दिए निर्देश

अपने निरीक्षण के दौरान डीन ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के अधिष्ठाता डॉ डी. परमहंस द्वारा मंगलवार को चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अधिष्ठाता ने कहा कि हमारे कॉलेज में नेशनल असेसमेंट ऑफ लक्ष्य की टीम व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आने वाली है इसके लिए हमने गायनिक वार्डो सहित ओटी का निरीक्षण कर स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं। इसके साथ ही चिकित्सकों एवं पैरामैडिकल स्टॉफ की समय पर उपस्थिति और वार्डों/ओपीडी में औषधि व अन्य सामग्री की पर्याप्त उपलब्धता, पर विशेष जोर दिया। यह भी कहा कि वे निरंतर चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण करते रहते हैं। जिससे अस्पताल की कार्य स्थितियों को बेहतर बनाया जा सके। निरीक्षण के दौरान मरीजों से सीधे बात कर मिलने वाले उपचार की जानकारी ली। ओपीडी आदि की व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने हेतु निर्देशित किया।

साथ ही सभी चिकित्सकों की हॉस्पिटल में समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु सभी विभागाध्यक्ष को हिदायत दी। अस्पताल की साफ सफाई और वाहनों की पार्किंग ठीक तरह से कराने हेतु सुपरवाइजर को निर्देशित किया। इस दौरान मेडिकल अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष चौऋषि, डॉक्टर शिखा जैन सहित विभागाध्यक्ष व अन्य वरिष्ठ चिकित्सक निरीक्षण पर उपस्थित रहे।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u