*शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में गुरु पूर्णिमा उत्सव समारोह हुआ आयोजित*
अनूपपुर। 21 एवं 22 जुलाई 2024 को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर द्वि दिवसीय गुरू पूर्णिमा उत्सव समारोह का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. जे. के. सन्त द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर पुषार्पित एवं दीप प्रज्वलित का इस उत्सव का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर मुख्य अतिथि डॉ. जे. श्याम पूर्व प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय बिजुरी और श्री नारायण दास पटेल और श्री पुरषोत्तम पटेल राज्यपाल से सम्मानित सेवानिवृत शिक्षक उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के सहप्रभारी ज्ञान प्रकाश पाण्डेय के द्वारा किया गया और आभार डॉ. आकांक्षा राठौर ने प्रकट किया।
गुरू पूर्णिमा उत्सव के द्वितीय दिवस के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शासकीय तुलसी महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. परमानंद तिवारी का शाल और श्रीफल से प्राचार्य डॉ. जे. के. सन्त के द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. तिवारी ने अपने वक्तव्य में संत रविदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्र/ छात्राओं को जीवन में गुरू की महत्ता को समझाया। प्राचार्य डॉ. सन्त के द्वारा उनके वक्तव्य में गुरु -शिष्य परंपरा के सम्बन्ध में बताया गया। प्रो. कमलेश चावले , प्रो. लाल सिंह बंजारा और प्रो. संगीता बासरानी ने भी गुरू की महत्ता के संबंध में अपने विचार साझा किए। समापन दिवस के कार्यक्रम का संचालन गणित विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. गीतेश्वरी ने किया और अतिथियों के प्रति आभार प्रो. विनोद कुमार कोल के द्वारा व्यक्त किया गया।