घुलघुली। देवलाल सिंह। जिले एवं डिंडोरी जिले के सीमा के बीच स्थित अमोल खोह अमलेश्वर धाम के नाम से जाना जाता है, जहां विगत वर्षों की भांति हम आपको बता दें कि इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा गाजे बाजे के साथ बड़े धूमधाम के साथ 21-जुलाई 2024-दिन रविवार को समय 11-30 बजे करीब गुरु पूर्णिमा मनाया गया, गुरु पूर्णिमा पावन अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय पांच दस जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय सचिव श्री श्री 108 श्री भगत गिरी (बच्चू महाराज )जी के सानिध्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ । शंकर भगवान भोलेनाथ भूतनाथ की पूजा अर्चना कर,प्रथम आरती पूजन महाराज जी के शिष्य संत रतन गिरी जी द्वारा महराज जी का पूजा अर्चना किया , तत्पश्चात क्रमशः आए हुए कई जिलों से एवं क्षेत्रीय श्रद्धालु गणों ने पूजा अर्चना किया गया , पूजा अर्चना के बाद गुरु पूर्णिमा पवन आप अवसर पर आए हुए श्रद्धालुओं को हार्दिक-हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं के साथ अपने अमृत मई बड़ी से आशीर्वाद स्वरुप विश्व कल्याण हेतु जन कल्याण हितार्थ अपने मुखारविंद से उत्पाद उद्बोधन दिए,
अखंड मानस कीर्तन रामायण का पाठ का आयोजन किया गया था , यह पूर्ण होती के बाद हवन यज्ञ कार्यक्रम संपन्न हुआ ,,इस महत्वपूर्ण पर्व को मनाए जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ,कई जिले एवं ग्रामीण क्षेत्रो से पहुच कर दर्शन कर अपने जीवन को कृतार्थ किये कार्यक्रम समापन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों के संख्या में पधार कर गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम में अपना अपना सहभागिता निभाएं और वही कन्या भोज के बाद ब्राह्मण भोज कराकर बड़े भाव के साथ भंडारे का प्रसाद ग्रहण किये।
अमोल खोह अमलेश्वर धाम में मनाया गया बड़े हर्ष उल्लास के साथ गुरु पूर्णिमा
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
खुले आसमान के नीचे पड़ी 37 करोड़ की धान
Raajdhani News
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में हुआ वार्षिक खेलकूद दिवस
Raajdhani News
कैसे होगा अपमान के बखान से आंबेडकर का सम्मान
raajdhaninews1