रामपुर बटुरा मेगा प्रोजेक्ट में हुए पहली बार यूनियन का चुनाव बीएमएस ने मारी बाजी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अनूपपुर । दिनांक 18.7.2024 को रामपुर बटुरा ओपन कास्ट मेगा प्रोजेक्ट में यूनियन का रजिस्ट्रेशन चुनाव का हुआ जिसमें 4 से 5 यूनियन अपना रजिस्ट्रेशन एवं चुनाव में खड़े थे जिसमें की बी एम एस से आदित्य कुमार सोनी को 50 वोट मिले वहीं एचएमएस से रामप्रकाश शर्मा जी को 46 वोट मिले इंटक(intuc:)से प्रवीण सिंह जी को भी 46 बोट मिले।
वही (atuc) आफताब आलम जी को 28 बोट मिले वही नोटा को 5 बोट मिले आपको बता दें कि यह चुनाव प्रति वर्ष से अपने प्रतिनिधि के रूप में सीसीएल कर्मचारी होते हैं हर एक क्षेत्र में यह चुनाव हार शासकीय ए कार्य में किया जाता है जिसको लेकर रामपुर बटुर नहीं खदान होने कारण पहली बार यह चुनाव अभी हुआ है वहीं सबसे ज्यादा मत प्राप्त करने वाले ने अपना सबको धन्यवाद ज्ञापित किया और यह वचन दिया कि कहीं भी कोई काम होगा मैं निर्भीक होकर वहां खड़ा रहूंगा और सब की सेवा करूंगा इसी बीच में रविंद्र द्विवेदी जी ने अपना वक्तव्य देते हुए बताया कि यह संसार बचाने कार्य है इसमें सब लोग एकत्रित होते हैं और यह चुनाव एक सबके लिए अच्छा है हर कोई हर जगह हर नहीं पहुंच पाता है जिसके जिसके लिए एक प्रतिनिधि होना बहुत जरूरी है हर विभिन्न प्रकार के परियों के एक बैठक होती है जिसमें निर्णय लिया जाता है कौन सा क्या कार्य करना है आपको बता दें कि सभी ने सब एरिया मैनेजर ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया सुबह से ही कर्मचारियों की भीड़ शुरू हो गई थी सभी ने अपने मतों का बढ़-चढ़कर प्रयोग किया नहीं माइंस होने के कारण अभी उतने ज्यादा यहां कर्मचारी नहीं है जो की जितने हैं उतने में ही चुनाव किया गया

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u