इन्दौर। बीते दिन पंजाब नेशनल बैंक शाखा स्कीम न 54 विजयनगर इंदौर में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बैंक के अंदर घुसकर 06 लाख 64 हजार रूपये लूटकर मोटरसाईकल से घटनास्थल से भाग गया।
जिसपर थाना विजय नगर पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश की जा रही थी, आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु इंदौर पुलिस के द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे।
जिसमे इंदौर पुलिस के द्वारा आरोपी की पहचान रिटायर्ड फोजी (1).अरूण कुमार सिंह पिता चन्द्रपाल सिंह राठौर निवासी कालुआ तिलपुर, नया गाँव तहसील अलीगंज जिला एटा उत्तरप्रदेश हाल 306 श्याम नगर मैन सुखलिया थाना हीरानगर इंदौर* की गई थी और आरोपी के घर से 03 लाख रूपये नगद, काले रंग का रैनकोट, बैग, जूते, हरे रंग की मोटरसाईकल हीरो स्पलेण्डर जप्त की गई थी।
उक्त प्रकरण में आरोपी इंदौर से फरार हो गया था और आरोपी को शीघ्र पकड़ने के लिए क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की टीम रवाना होकर आरोपी को ग्राम खिरिया थाना नयागांव जिला एटा उत्तर प्रदेश से हिरासत में लेकर इंदौर के लिए रवाना हुई।