पीएम कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में अंतर महाविद्यालयन जिला स्तरीय युवा उत्सव का हुआ आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

युवाओं ने उत्साह के साथ लिया भाग

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में सत्र 2025- 26 का जिला स्तरीय महविद्यालयींन युवा उत्सव आयोजित किया गया। इस युवा उत्सव का शुभारंभ विवेकानंद सभागार मे महाविद्यालय प्राचार्य प्रो पवन कुमार श्रीवास्तव एवं अतिथियों शैलजा लवांगीकर, सुनील व्यास, रंजीत गुप्ता द्वारा माँ सरस्वती एवम स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्वलित कर किया गया। युवा उत्सव में रंगोली वक्तृत्व कला, वाद विवाद, क्विज एवम पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वक्तृत्व कला में मंजरी शर्मा, वाद विवाद में पक्ष में अनामिका शर्मा, विपक्ष में मंजरी शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जो शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की छात्राएं हैं। वक्तृत्व कला एवम वाद विवाद प्रतियोगिता के जज शैलजा लवंगीकर, सुनील व्यास, रंजीत गुप्ता रहे। रंगोली में करेरा महाविद्यालय की छात्रा शिवानी झा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया रंगोली की प्रतियोगिता के जज वंदना शिवहरे, ज्योति गुप्ता आदि रहे। जबकि क्विज़ प्रतियोगिता में शासकीय महाविद्यालय दिनारा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।करेरा महाविद्यालय की छात्रा कु अश्विनी जाटव ने ऑन द स्पॉट पेंटिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया इस प्रतियोगिता के जज डेविड शर्मा, कु काजल जैन, एवं श्रीमती आकृति जायसवाल रहे। इन विधाओं को सम्पन्न कराने में प्राचार्य प्रो पवन कुमार श्रीवास्तव, प्रो जी पी शर्मा, प्रो ममता रानी, प्रो दिग्विजयसिंह सिकरवार, प्रो शालिनी राय, प्रो जे पी श्रीवास्तव, प्रो प्रमोद चिडार, प्रो जितेंद्र तोमर, प्रो महेश प्रसाद, प्रो अनुराधा सिंह, प्रो नैंसी मौर्य, प्रो रामजीदास राठौर, प्रो शुभा वार्ष्णेय, प्रो रश्मि, ने सक्रिय योगदान किया। महाविद्यालय परिवार सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।