पटाखों की तरह स्मार्ट मीटरों में हुआ विस्फोट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

धूं धूकर जले कई स्मार्ट मीटर, सुपर मार्किट की बहुमंजिला इमारत के मीटर बोर्ड में भड़की आग

जबलपुर।  तेजी से भागते और ज्यादा बिल की शिकायतों के कारण पहले ही किरकिरी झेल रहे नये स्मार्ट मीटरों का अब एक और खतरनाक मंजर देखने मिला है। स्मार्ट मीटर पटाखों की तरह विस्फोट के साथ फट और जल भी रहे है। जी हॉ कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आई है जबलपुर के सुपर मार्केट स्थित एक तीन मंजिला बिल्डिंग की जहॉ सोमवार की शाम मल्टीस्टोरी अपार्टमेंट में लगे मीटर बोर्ड में अचानक कई मीटरों में तेज धमाकों के साथ आग भड़क उठी। स्मार्ट मीटर अचानक धूं धूकर जलने लगे जिससे कुछ देर के लिये अफरा तफरी का माहौल बन गया। वहीं अपार्टमेंट के निवासियों ने मीटर में विस्फोट और आग लगने की सूचना तत्काल बिजली विभाग और फायर ब्रिगेड को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची बिजली विभाग की टीम ने बिल्डिंग की सप्लाई बंद की, और काफी देर तक मीटर एवं केबिल वायर जलने के बाद आग शांत हुई।
मोंटो कार्लाे कंपनी और अल्फावार कंपनी को जबलपुर में स्मार्ट मीटर लगाने का ठेका बिजली कम्पनी द्वारा दिया गया है। जिसमें पहले चरण में 17 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य तय है, और अब तक 3 लाख 50 हजार स्मार्ट मीटर लगाये जा चुके है। स्मार्ट मीटर जबरिया लगाये जाने पर पूर्व में कई जगह विवाद एवं कांग्रेस द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है। वहीं स्मार्ट मीटर में आग और विस्फोट की इस घटना ने इसकी गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगा दिया है।

 

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u