श्वेता चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा पास करके बनी सीए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नाम किया रोशन, लोगो ने दी शुभकामनाएं

अनुपपुर। जब किसी को कुछ करने की ललक या चाहत हो, तो उसकी सफलता को कोई नही रोक सकता है। वह हमेशा सफलता की सीढियो को चढ़ते हुए अपना मुकाम एक न एक दिन जरूर पा लेता है। जिला मुख्यालय वार्ड एक के पास निवासरत पिता राजीव शुक्ला जो जिला मुख्यालय में ट्रेक्टर एजेंसी का कार्य करते हैं,उनकी बेटी श्वेता शुक्ला ने चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए की परीक्षा पास करके जिले व अपने परिवार का नाम रोशन की है। बिटिया की इस सफलता पर परिवार व रिश्तेदारों के यहाँ खुशी का माहौल व्याप्त है। श्वेता ने अपनी इस सफ़लता का श्रेय पापा एवं माँ जो गृहणी है, उनको देते हुए कहती है कि यह सब उनका ही आशीर्वाद है जो आज साकार रूप में परिणित हुआ है श्वेता ने बताया कि माता पिता से पढ़ने व आगे बढ़ने की प्रेरणा, बहन से हमेशा हौसला और भाई से कुछ करने की ललक मिलने से मुझे आज सफलता मिली हैं। श्वेता बचपन से ही काफी मेधावी छात्रा थी। श्वेता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कॉर्मल स्कूल अमलाई से प्रारंभ की उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए रायपुर चली गई और सीए जैसे कठिन पढ़ाई सफलता हासिल  की।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u