



बस सुविधा हेतु निविदा आमंत्रण, जाने निविदा की शर्तें
अनूपपुर। म.प्र.शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन भोपाल का पत्र क्रं. 875/2103774 2024/38-2 भोपाल दिनांक 20.06.2024 के परिपालन में तुलसी महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं को महाविद्यालय द्वारा निर्धारित स्टापेज से महाविद्यालय लाने एवं वापिस जाने के लिए 41 सीटर बस की निम्न विवरणानुसार आवश्यकता है। निविदा विज्ञापन 05.07.2024 से 11.07.2024 तक कार्यालयीन समय में कार्यालय में उपस्थित होकर या पंजीकृत डाक के माध्यम से जमा की जा सकती है। निविदा की शर्तें व नियम इस प्रकार हैं।