अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक के जिस वाहन से आज सुबह एक घटना घटित हुई उसमें पुलिस ने सच को छुपाने का काम किया है पुलिस पर आरोप लगाते हुए पुष्पराजगढ़ के विधायक फुंदेलाल ने भी मांग की है कि इस मामले में कड़ी कार्यवाही कर न्यायिक जांच कराई जाए साथ ही भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजा तिवारी के घर में खड़ी इनोवा कार जिस पर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र पवार सवार होकर अमरकंटक जा रहे थे उसे पुलिस थाने लाने की जगह ठेकेदार के घर में खड़ा कर पुलिस साक्ष मिटाने का प्रयास कर रही है इस पर कोतवाली पुलिस और प्रभारी की भी भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है।
एक्सीडेंट वाहन थाने की जगह पहुंच गया ठेकेदार के घर
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
शिवपुरी के कलेक्टर का भोपाल में राज्यपाल करेंगे सम्मान
Raajdhani News
जिले मे आयोजित की जा रही ओलिंपियाड परीक्षा
raajdhaninews1
मातृशक्ति ने किया उप मुख्यमंत्री का भव्य अभिनंदन
Raajdhani News