महिला सरंपचों को पंचायती राज व्यवस्था के बारे में किया गया प्रशिक्षित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

ग्राम सभा, अवधारणा बैठक कार्य, शक्तियाँ, जनप्रतिनिधियों के अधिकार, उत्तरदायित्व को लेकर दी गई जानकारी

– महिला सरंपचों को दिया गया प्रशिक्षण

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी में निर्वाचित महिला (सरपंच) प्रतिनिधि को जनपद पंचायत पोहरी एवं शिवपुरी में दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस दौरान इन महिला सरपंचों को प्रशिक्षण पंचायत राज प्रशिक्षण केन्द्र, शिवपुरी में विभिन्न विषयों जैसे ग्राम सभा, अवधारणा बैठक कार्य, शक्तियाँ, जनप्रतिनिधियों के अधिकार, उत्तरदायित्व पर जानकारी दी गई। इस मौके पर पंचायती राज व्यवस्था के बारे में विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया गया। इस मौके पर संस्थान के संकाय सदस्य मनीष कुमार पांडे द्वारा जानकारी दी गई।

ग्राम पंचायत की बैठक बुलाने का एजेण्डा कार्यवाही का संचालन, कार्यवाही को लिखना एवं संबंधित विभाग तक पहुंचाना जैसे विषय पर चर्चा संस्थान के संकाय सदस्य श्री हरिश्चन्द्र सिंह सेंगर द्वारा की गई। 15वें वित्त की राशि से किए जाने वाले कार्य राज्य वित्त आयोग ग्राम पंचायत की स्वंय की आय के स्त्रोत जैसे विषय पर चर्चा जनपद पंचायत पोहरी के बीपीओ राकेश सिंह रघुवंशी द्वारा बताया गया। साथ ही ग्राम पंचायत का बजट बनाने की प्रकिया स्वरूप एवं बजट बनाते समय ध्यान रखने योग्य बातों पर अंतिम चर्चा करके संस्थान के प्रशिक्षण प्रभारी श्री पाण्डेय् द्वारा जानकारी दी गई।
दूसरे दिवस में विभिन्न विभागीय पोर्टल, ई-प्रबंधन प्रणाली, ई-ग्राम स्वराज पोर्टल, पंचायत दर्पण पोर्टल पर प्रशिक्षण जिला पंचायत शिवपुरी हेमन्त पाण्डेय, किशोर न्याय बालकों की देखरेख और संरक्षण अधिनियम 2015 के प्रमुख प्रावधानों पर चर्चा, जिले के सहायक श्रम पदाधिकारी आशीष तिवारी, विभिन्न विभागीय योजनाओं पर चर्चा, जनपद पंचायत शिवपुरी के बीपीओ डीएस जाटव सतत् विकास के लक्ष्य एवं चिन्हित 9 थीमों, जीपीडीपी, कार्ययोजना एवं कार्ययोजना बनाने की प्रकिया पर चर्चा श्री पाण्डेय, नेतृत्व कौशल एवं संप्रेषण जैसे विषयों की जनकारी के साथ शुक्रवार को यह प्रशिक्षण संपत्र हुआ।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u