मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त कर पाया मुकाम
अनूपपुर। जमुना कॉलरी के वार्ड नंबर 6 स्टाफ कॉलोनी निवासी डॉ. सलिल कुमार पाठक ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में चौथा स्थान हासिल किया है और पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी के रूप में चयनित हुए हैं
डॉ. सलिल का शिक्षा और करियर सफर उल्लेखनीय है उन्होंने केंद्रीय विद्यालय जमुना कॉलरी से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की 2014 से 2018 तक उन्होंने जबलपुर स्थित गवर्नमेंट नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय से पशु चिकित्सा में डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी की इसके बाद, 2019 से 2021 तक उन्होंने उसी कॉलेज से मेडिसीन में मास्टर की डिग्री प्राप्त की। वर्तमान में, डॉ. सलिल पीएचडी इन मेडिसीन कर रहे हैं
डॉ. सलिल के परिवार में उनके पिता अनिल कुमार पाठक जीएम ऑफिस में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता सरला पाठक सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं उनके भाई का नाम शैलेष कुमार पाठक है
डॉ. सलिल कुमार पाठक की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे जमुना कॉलरी के लिए गर्व की बात है उनकी मेहनत और समर्पण से प्रेरित होकर अन्य युवाओं को भी उच्च शिक्षा और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने का हौसला मिलेगा
उनकी सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए लाल बहादुर जायसवाल सिद्धार्थ त्रिवेदी उमेश मिश्रा राजू गुप्ता महीप द्विवेदी स्वप्निल पांडे सचिन जायसवाल रणविजय सिंह प्रमोद गुप्ता सरताज अमित गुप्ता आलोक सिंह राघवेंद्र तिवारी राकेश पुरी आदि ने उज्जवल भविष्य की कामना की है