नन्हे मुन्हे बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी केंद्र पर नए शैक्षणिक सत्र का विद्या प्रवेश कार्यक्रम मनाया गया। इस मौके पर नन्हे मुन्हे बच्चों ने विद्यालय प्रांगण में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस विद्या प्रवेश कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्य पुनीता ज्योति और प्रधानाध्यापक जगदीश मीणा द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।
प्राचार्य पुनीता ज्योति ने सभी को नए शैक्षणिक सत्र का विद्या प्रवेश कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी इसके पश्चात छात्र एवं छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में मंच संचालन अंजली गोसाई द्वारा किया गया । इस शुभ अवसर पर कक्षा प्रथम के छात्र-छात्राओं द्वारा भी अपने अनुभव साझा किए। अंत में बच्चों को मनोहर भेंट दिए गए। कार्यक्रम प्राचार्य श्रीमती पुनीता ज्योति के अध्यक्षता व कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य के साथ प्रधानाध्यापक जगदीश मीणा वरिष्ठ शिक्षिका टी. इक्का, श्रीमती उदिता, श्रीमती नेहा सुश्री आकांक्षा, सुश्री मांडवी मौजूद रहे।